UP Board Exam: 28,082 स्कूलों की सूचनाएं हुईं अपलोड, कल होगा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण; इनको न मिलेगा मौका
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2026 के लिए केंद्र निर्धारण की नीति शासन द्वारा जारी किए जाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस बार भी संपूर्ण प्रक्रिया सॉफ्टवेयर आधारित होगी, जिससे परीक्षा केंद्रों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
विस्तार
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए प्रदेश के 28,834 विद्यालयों को अपनी आधारभूत सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। इनमें से 28,082 विद्यालयों ने समय रहते आधारभूत सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड कर दी हैं। अब प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 27 नवंबर को परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन निर्धारण होगा।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2026 के लिए केंद्र निर्धारण की नीति शासन द्वारा जारी किए जाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस बार भी संपूर्ण प्रक्रिया सॉफ्टवेयर आधारित होगी, जिससे परीक्षा केंद्रों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। वर्ष-2026 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 27,50,945 और इंटरमीडिएट के 24,79,352 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल 52,30,297 छात्रों के लिए 7,500 से 7,700 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 28,834 विद्यालयों में से 28,082 ने आधारभूत सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड कर दी हैं। इन्हीं के आधार पर जिलेवार परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन निर्धारण 27 नवंबर को किया जाएगा।
इन स्कूलों को नहीं बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र
- जहां प्रबंधक या प्रधानाचार्य का आवास परिसर में स्थित है।
- जिन स्कूलों की प्रयोगशाला क्रियाशील नहीं है।
- जहां हाईस्कूल व इंटर दोनों में कुल मिलाकर 80 से कम छात्र पंजीकृत हैं।
- जिन विद्यालयों को जाने वाला रास्ता 10 फीट से कम चौड़ा है।
- जिनकी क्षमता 125 से कम है।
- जहां प्रबंधकीय विवाद चल रहे हैं।