{"_id":"6925c68d48199ae7d5015cef","slug":"railway-passengers-will-be-able-to-check-validity-of-vendor-themselves-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"काम की खबर: रेल यात्री खुद ही जांच सकेंगे वेंडर की वैधता...करना होगा यह काम; प्रयागराज मंडल में प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काम की खबर: रेल यात्री खुद ही जांच सकेंगे वेंडर की वैधता...करना होगा यह काम; प्रयागराज मंडल में प्रक्रिया शुरू
अमर उजाला ब्यूरो, प्रयागराज
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 25 Nov 2025 08:40 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
ट्रेन यात्री अब किसी भी वेंडर से खाद्य सामग्री खरीदने से पहले उस वेंडर की वैधता की जांच खुद कर सकेंगे। रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडिंग पर रोक लगाने के लिए वेंडरों को क्यूआर कोड वाले परिचय पत्र जारी किए जा रहे हैं। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही वैध और अवैध वेंडरों की पहचान हो जाएगी।
Trending Videos
प्रयागराज मंडल की ओर से 850 से अधिक वेंडरों को क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी किए जा चुके हैं। करीब 1100 वेंडरों को यह परिचय पत्र जारी होंगे। किसी भी रेलवे कर्मचारी, यात्री या आमजन द्वारा क्यूआर कोड स्कैन करने पर वेंडर का नाम, आधार नंबर, वैधता अवधि, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, पुलिस सत्यापन, तैनाती इकाई एवं लाइसेंस का विवरण देखा जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन