{"_id":"602acbdc0b1213022307c29c","slug":"investigation-of-attack-on-satua-baba-started-statements-of-eight-people-recorded","type":"story","status":"publish","title_hn":"सतुआ बाबा पर हमले की जांच शुरू, आठ लोगों के बयान दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सतुआ बाबा पर हमले की जांच शुरू, आठ लोगों के बयान दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Tue, 16 Feb 2021 01:00 AM IST
विज्ञापन

prayagraj news : खाक चौक की बैठक में बोलते महंत सतुआ बाबा।
- फोटो : prayagraj

संतों के प्रतिष्ठित संगठन खाक चौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पद के विवाद में महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा पर हुए हमले की जांच सोमवार को शुरू हो गई। विवेचनाधिकारी ने माघ मेला के सेक्टर तीन स्थित खाक चौक पहुंचकर सतुआ बाबा समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए। इस दौरान हमले के चश्मदीदों के भी बयान लिए गए। उधर, हमले के आरोपी संतों ने भी पुलिस को तहरीर देकर अपना बचाव करने की कोशिश है, लेकिन देर शाम तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया जा सका था।
खाक चौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पद से महांडलेश्वर सीताराम दास महात्यागी की बर्खास्तगी के बाद रविवार को विजयराम दास भक्तमाल अयोध्या के शिविर में हुई बैठक के दौरान संतोष दास पर कुछ संतों ने हमले की कोशिश की थी। आरोप है कि उन पर रॉड चलाया गया। इस मामले में संतोष दास की तहरीर पर नामजद शृंगवेरपुर खालसा के महंत जयराम दास और सीताराम दास के शिष्य अतुल दास की तलाश शुरू कर दी गई है।
सोमवार को इस मामले के विवेचक पवन कुमार पांडेय ने खास चौक के शिविर में संतोष दास सतुआ बाबा से घटनाक्रम की जानकारी ली। सतुआ बाबा ने बताया कि अगर सुरक्षा गार्ड और कुछ संत बीच बचाव में न आए होते तो अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। उधर, बर्खास्त अध्यक्ष सीताराम दास ने भी इस मामले को लेकर लामबंदी तेज कर दी है। दोपहर बाद इस मामले में नामदज जयराम दास की ओर से झूंसी थाने में तहरीर दी गई। पुलिस का कहना है कि जयराम दास की तहरीर पर बिना जांच के किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
खाक चौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पद से महांडलेश्वर सीताराम दास महात्यागी की बर्खास्तगी के बाद रविवार को विजयराम दास भक्तमाल अयोध्या के शिविर में हुई बैठक के दौरान संतोष दास पर कुछ संतों ने हमले की कोशिश की थी। आरोप है कि उन पर रॉड चलाया गया। इस मामले में संतोष दास की तहरीर पर नामजद शृंगवेरपुर खालसा के महंत जयराम दास और सीताराम दास के शिष्य अतुल दास की तलाश शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को इस मामले के विवेचक पवन कुमार पांडेय ने खास चौक के शिविर में संतोष दास सतुआ बाबा से घटनाक्रम की जानकारी ली। सतुआ बाबा ने बताया कि अगर सुरक्षा गार्ड और कुछ संत बीच बचाव में न आए होते तो अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। उधर, बर्खास्त अध्यक्ष सीताराम दास ने भी इस मामले को लेकर लामबंदी तेज कर दी है। दोपहर बाद इस मामले में नामदज जयराम दास की ओर से झूंसी थाने में तहरीर दी गई। पुलिस का कहना है कि जयराम दास की तहरीर पर बिना जांच के किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।