संतों के प्रतिष्ठित संगठन खाक चौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पद के विवाद में महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा पर हुए हमले की जांच सोमवार को शुरू हो गई। विवेचनाधिकारी ने माघ मेला के सेक्टर तीन स्थित खाक चौक पहुंचकर सतुआ बाबा समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए। इस दौरान हमले के चश्मदीदों के भी बयान लिए गए। उधर, हमले के आरोपी संतों ने भी पुलिस को तहरीर देकर अपना बचाव करने की कोशिश है, लेकिन देर शाम तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया जा सका था।
खाक चौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पद से महांडलेश्वर सीताराम दास महात्यागी की बर्खास्तगी के बाद रविवार को विजयराम दास भक्तमाल अयोध्या के शिविर में हुई बैठक के दौरान संतोष दास पर कुछ संतों ने हमले की कोशिश की थी। आरोप है कि उन पर रॉड चलाया गया। इस मामले में संतोष दास की तहरीर पर नामजद शृंगवेरपुर खालसा के महंत जयराम दास और सीताराम दास के शिष्य अतुल दास की तलाश शुरू कर दी गई है।
सोमवार को इस मामले के विवेचक पवन कुमार पांडेय ने खास चौक के शिविर में संतोष दास सतुआ बाबा से घटनाक्रम की जानकारी ली। सतुआ बाबा ने बताया कि अगर सुरक्षा गार्ड और कुछ संत बीच बचाव में न आए होते तो अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। उधर, बर्खास्त अध्यक्ष सीताराम दास ने भी इस मामले को लेकर लामबंदी तेज कर दी है। दोपहर बाद इस मामले में नामदज जयराम दास की ओर से झूंसी थाने में तहरीर दी गई। पुलिस का कहना है कि जयराम दास की तहरीर पर बिना जांच के किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
संतों के प्रतिष्ठित संगठन खाक चौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पद के विवाद में महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा पर हुए हमले की जांच सोमवार को शुरू हो गई। विवेचनाधिकारी ने माघ मेला के सेक्टर तीन स्थित खाक चौक पहुंचकर सतुआ बाबा समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए। इस दौरान हमले के चश्मदीदों के भी बयान लिए गए। उधर, हमले के आरोपी संतों ने भी पुलिस को तहरीर देकर अपना बचाव करने की कोशिश है, लेकिन देर शाम तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया जा सका था।
खाक चौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पद से महांडलेश्वर सीताराम दास महात्यागी की बर्खास्तगी के बाद रविवार को विजयराम दास भक्तमाल अयोध्या के शिविर में हुई बैठक के दौरान संतोष दास पर कुछ संतों ने हमले की कोशिश की थी। आरोप है कि उन पर रॉड चलाया गया। इस मामले में संतोष दास की तहरीर पर नामजद शृंगवेरपुर खालसा के महंत जयराम दास और सीताराम दास के शिष्य अतुल दास की तलाश शुरू कर दी गई है।
सोमवार को इस मामले के विवेचक पवन कुमार पांडेय ने खास चौक के शिविर में संतोष दास सतुआ बाबा से घटनाक्रम की जानकारी ली। सतुआ बाबा ने बताया कि अगर सुरक्षा गार्ड और कुछ संत बीच बचाव में न आए होते तो अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। उधर, बर्खास्त अध्यक्ष सीताराम दास ने भी इस मामले को लेकर लामबंदी तेज कर दी है। दोपहर बाद इस मामले में नामदज जयराम दास की ओर से झूंसी थाने में तहरीर दी गई। पुलिस का कहना है कि जयराम दास की तहरीर पर बिना जांच के किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।