यूपीपीएससी : प्रतियोगी छात्रों के स्लोगन और नारे बटोर रहे सुर्खियां, रील्स और स्टेटस से पटे सोशल मीडिया साइट्स
यूपीपीएससी पर प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन में कई स्लोगन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। किसी स्लोगन में सरकार तो कई नारों के माध्यम से आयोग पर निशाना साधा जा रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे राजनीतिक दलों के नारों को आधार बनाकर अधिकांश स्लोगन तैयार किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा न बंटेंगे न हटेंगे, हम संतोष पागल नाही हईं, आए हम बराती बरात ले के आदि है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर प्रतियोगी छात्रों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहे। आयोग के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है। तख्तियों पर तरह-तरह के नारे और स्लोगन लिखकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कई स्लोगन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। किसी स्लोगन में सरकार तो कई नारों के माध्यम से आयोग पर निशाना साधा जा रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे राजनीतिक दलों के नारों को आधार बनाकर अधिकांश स्लोगन तैयार किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा न बंटेंगे न हटेंगे, हम संतोष पागल नाही हईं, आए हम बराती बरात ले के आदि है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन करने का अंदाज और पोस्टर और बैनर पर लिखे स्लोगन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। किसी ने लिखा न बंटेंगे न हटेंगे, नार्मलाइजेशन- किस्मत 100 प्रतिशत, योग्यता जीरो प्रतिशत, कुर्सी पर बापू के बंदर आ गए। इसी तरह एक प्रतियोगी छात्र का पोस्टर जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, पोस्टर में लिखा है- हम संतोष पागल नाही हईं। बहुत हो गया नोटिस नोटिस, अब निर्णय की बारी है, अपनी पारी खेल चुके अब छात्रों की बारी है।
सोशल मीडिया साइट्स छात्रों के आंदोलन के वीडियो से पटे
सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स (ट्विटर), यूट्यूब से लेकर टेलीग्राम तक पर छात्रों के नारेबाजी के रील्स और क्लिप की भरमार है। तमाम यू ट्यूबर भी आंदोलन में पहुंच रहे हैं। छात्र अपनी रील्स बनाकर अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड करने के साथ ही स्टेटस लगा रहे हैं। देर रात तक छात्र आयोग के सामने सड़कों पर डंटें हैं। रात में सड़क पर सोए छात्रों के फोटो और रील्स भी काफी लाइक किए जा रहे हैं। एक वीडियो में प्रतियोगी छात्र देर रात भीड़ कम होने पर धरना स्थल पर बिखरे पंपलेट, फटे पोस्टर, बिखरे बैनर के साथ कुरकुरे, चिप्स और बिस्किट के रैपर को झाड़ से साफ करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया है असली सिविल सर्विसमैन की यही पहचान है।
ढोल तासा और मोबाइल टॉर्च का फोटो भी छाया
धरना स्थल पर ढाला तासा के साथ डांस करने और शाम होने पर मोबाइल टॉर्च जलाकर प्रदर्शन करने का फोटो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। साथ ही ताली थाली और ड्रम बजाने की रील्स और स्टेटस भी अपलोड की गई है।