Prayagraj Magh Mela : माघी पूर्णिमा स्नान के लिए तैयारी तेज, घाटों पर हो रहा काम
माघ मेले के पांचवें और अंतिम स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घाटों पर तैयारी तेज हो गई है। रविवार को स्नान पर्व है इसलिए घाटों पर बालू भरी बोरियां के अलावा पुआल डालने का काम किया जा रहा है।
विस्तार
माघ मेले के पांचवें और अंतिम स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घाटों पर तैयारी तेज हो गई है। रविवार को स्नान पर्व है इसलिए घाटों पर बालू भरी बोरियां के अलावा पुआल डालने का काम किया जा रहा है। आश्रय स्थलों के साथ क्षेत्र में सफाई पर जोर है।
माघी पूर्णिमा की तैयारी में लगे प्रशासन ने बदली रणनीति के तहत रविवार से मंगलवार तक क्षेत्र से घरों के लिए निकलने वाले कल्पवासियों और साधु-संतों को दिक्कत न हो, इसलिए उन्हें शिविर तक वाहन ले जाने की अनुमति दी जा रही है। मेला पुलिस ने निर्धारित वापसी मार्गों पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।मेलाधिकारी ऋषिराज ने मातहतों को निर्देश दिया है कि माघी पूर्णिमा रविवार को है इसलिए स्थानीय लोगों का दबाव भी रहेगा। ऐसा माना जा रहा स्नानार्थियों की अनुमानित संख्या 60 लाख से पार हो जाएगी।
आने वालों के साथ जाने वाली भीड़ का दबाव होगा इसलिए निर्धारित मार्गों पर नजर रखी जाए। मेला क्षेत्र समेत नैनी, झूंसी और फाफामऊ समेत करीब 24 से अधिक घाटों पर चेंजिंग रूम, लाइट के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पूर्व की भांति ही रहेगी।
मेला के हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात
माघ मेले के अंतिम स्नान पर्व पर भी व्यवस्था दृष्टिकोण से हर सेक्टर में एसडीएम स्तर के अधिकारी की तैनाती की गई है। सभी घाटों के साथ भीड़ वाले स्थलों पर निगरानी करेंगे। रेलवे और बस अड्डों पर भी अधिकारियों की तैनाती कर जिला पुलिस के सहयोग से चौराहों पर यातायात सुचारू रखने की तैयारी की गई है।
90 एंबुलेंस तैनात, घाटों पर डॉक्टरों की मोबाइल यूनिट भी
स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया है। शौचालयों की साफ-सफाई के साथ ही कीटनाशक का छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है। क्षेत्र में पूर्व स्नान पर्वों की तरह 90 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। घाटों पर डॉक्टरों की मोबाइल यूनिट भी रहेगी।
माघी पूर्णिमा स्नान सकुशल संपन्न कराने की तैयारी लगभग पूरी है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर जोर है। -ऋषिराज, मेलाधिकारी
