{"_id":"694852ada6c8d83b0b0e0e8a","slug":"the-president-of-the-trade-board-reached-chilbila-market-and-listened-to-the-problems-naini-news-c-3-1-hld1039-784867-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj News: चिलबिला बाजार पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष, सुनीं समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj News: चिलबिला बाजार पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष, सुनीं समस्याएं
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रयागराज
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक क्षेत्र के चिलबिला बाजार में रविवार दोपहर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप शुक्ल व्यापारियों से संवाद करने पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात कर हालचाल जाना और बाजार की स्थिति की जानकारी ली।
व्यापारी रामसागर मोदनवाल ने अध्यक्ष का स्वागत किया। बैठक के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा और बताया कि खाद्य निरीक्षक तथा जीएसटी विभाग के अधिकारी लगातार निरीक्षण के नाम पर उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान करते हैं। अध्यक्ष ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों और शासन स्तर तक प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। इस दौरान शिवचंद्र केशरी, राम बाबू केशरी, अन्नू केशरी, रितेश आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
व्यापारी रामसागर मोदनवाल ने अध्यक्ष का स्वागत किया। बैठक के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा और बताया कि खाद्य निरीक्षक तथा जीएसटी विभाग के अधिकारी लगातार निरीक्षण के नाम पर उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान करते हैं। अध्यक्ष ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों और शासन स्तर तक प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। इस दौरान शिवचंद्र केशरी, राम बाबू केशरी, अन्नू केशरी, रितेश आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
