UPPSC Protest: प्रतियोगी छात्र अपनी मांगों पर अड़े, पोस्टर और पंफलेट पर लिखा, छात्र एकता- ना बंटेंगे ना हटेंगे
पंफलेट पर लिखा है न बंटेंगे न हटेंगे। योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा था बंटेंगे तो कटेंगे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। उसी तर्ज पर एकजुटता का परिचय देते हुए प्रतियोगी छात्रों ने ना बंटेंगे ना हटेंगे का पर्चा छपवा कर वितरित करा दिया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने पंफलेट छपवाकर बांटना शुरू कर दिया है। पंफलेट पर लिखा है छात्र एकता- ना बंटेंगे ना हटेंगे। योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा था बंटेंगे तो कटेंगे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। उसी तर्ज पर एकजुटता का परिचय देते हुए प्रतियोगी छात्रों ने न बंटेंगे न हटेंगे का पर्चा छपवा कर वितरित करा दिया है। जिससे यह जाहिर है कि आंदोलन काफी लंबा खिंच सकता है। आयोग भी यू टर्न लेने के लिए तैयार नहीं हैं और छात्रों भी अपनी मांग पर अड़े हैं।
आजाद पार्क से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर आंदोलन
मांगों को लेकर आंदोलन करने के लिए यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर पहुंचे प्रतियोगी छात्रों के हाथ में चंद्रशेकर आजाद, भगत सिंह और सुखदेव, राजगुरु आदि क्रांतिकारी अमर शहीदों के फोटो हैं। यह आंदोलन आजाद पार्क से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर चल रहा है। छात्र अपने हाथ में क्रांतिकारियों की फोटो के सात यूपीपीएससी के बाहर डंटे हैं।