सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   UPPSC Protest New date of PCS exam announced exam will be held on 22 December

UPPSC PCS Exam New Date: पीसीएस परीक्षा की नई तारीख का एलान, इस दिन दो पालियों में होगा पेपर

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 15 Nov 2024 03:12 PM IST
सार

पीसीएस परीक्षा की नई तारीख का एलान हो गया है। अब परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा एक दिन में दो शिफ्ट में आयोजित होगी।

विज्ञापन
UPPSC Protest New date of PCS exam announced exam will be held on 22 December
UPPSC Protest - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख का एलान कर दिया है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन में आयोजित होगी। जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन, दूसरी में सी सैट का पेपर होगा।
Trending Videos


इस परीक्षा का आयोजन सात और आठ दिसंबर को होना था, लेकिन छात्रों के आंदोलन के बाद आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद एक दिन में ही परीक्षा कराने पर सहमति बनी थी। अब नई तारीख की घोषणा की गई है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक होगी, जबकि दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक दूसरी पाली में होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जारी नोटिस के अनुसार, 'सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 अब एक दिन में 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा दो दिन में सात और आठ दिसंबर 2024 को होनी थी। परीक्षा में 10 लाख से अधिक (10,76,004) अभ्यर्थियों ने परीक्षा देंगे।

एक दिन में होगी पीसीएस परीक्षा
आपको बता दें कि प्रयागराज में चार दिनों से आंदोलन पर बैठे छात्रों का बृहस्पतिवार को पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ गुस्सा भड़का तो उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) को पीछे हटना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयोग के सचिव को आंदोलनकारी छात्रों के बीच आकर घोषणा करनी पड़ी कि पीसीएस परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन में कराई जाएगी। वहीं, आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए समिति गठित कर दी गई है।

भारी शोर-शराबे के बीच सचिव की इस घोषणा से कई छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी तो ज्यादातर इससे असंतुष्ट दिखे। छात्र अड़े हैं कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी पूर्व की भांति एक ही दिन में कराए जाने का नोटिस जारी किया जाए। वहीं, सचिव अशोक कुमार ने छात्रों को समझाया कि एक दिन की परीक्षा कराने पर विचार करने के उद्देश्य से ही कमेटी का गठन किया गया है।
 

फिलहाल, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों और आयोग के बीच गतिरोध बना हुआ है। आयोग ने पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इससे पहले पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात व आठ दिसंबर और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित थी।

आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 के तहत चयन प्रक्रिया को पारदर्शी, गुणधर्मिता व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से सभी तथ्यों का समेकित अनुसंधान एवं विश्लेषण के लिए आयोग ने समिति का गठन किया है। यह समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed