{"_id":"697ba8ba106888852706c5e7","slug":"anganwadi-workers-upset-over-neglect-stage-protest-amethi-news-c-96-1-ame1008-157602-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: उपेक्षा से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: उपेक्षा से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। न्योचित मांगों के निस्तारण में बरती जा रही उपेक्षा से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने बृहस्पतिवार को गौरीगंज ब्लॉक परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकजुट कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की समाप्ति पर अपनी मांगों का सीएम को संबोधित एक ज्ञापन भी उपजिलाधिकारी को सौंपा। इसमें चेतावनी दी गई कि मांग पूरी न किए जाने पर आठ मार्च से आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी।
आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मानुमती सरोज ने पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा व वैधानिक सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक सुविधाएं न मिलने से नाराजगी जताई है। कहा कि संगठन बीते लंबे समय से पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा, वेतनमान, भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, महंगाई भत्ता और सवेतन मेडिकल अवकाश सहित सभी वैधानिक लाभ देने की मांग कर रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि योग्यता व वरिष्ठता के आधार पर मुख्य सेविका व कार्यकर्ता के पदों पर नियमित पदोन्नति, ऑनलाइन कार्य के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन, रिचार्ज, डाटा और 20,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय की मांग पूरी न होने पर अप्रैल से पोषण ट्रैकर व समस्त ऑनलाइन कार्य बंद कर आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष बिंदू गुप्ता ने पोषाहार में फेस ट्रैकर व्यवस्था बंद करने की बात कही। इस दौरान सुदामा मौर्य, सरोज शुक्ल, गीता मिश्र, अमिता त्रिपाठी, ममता, रेनू, कृष्णलली, सुशीला, मधुबाला आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मानुमती सरोज ने पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा व वैधानिक सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक सुविधाएं न मिलने से नाराजगी जताई है। कहा कि संगठन बीते लंबे समय से पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा, वेतनमान, भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, महंगाई भत्ता और सवेतन मेडिकल अवकाश सहित सभी वैधानिक लाभ देने की मांग कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि योग्यता व वरिष्ठता के आधार पर मुख्य सेविका व कार्यकर्ता के पदों पर नियमित पदोन्नति, ऑनलाइन कार्य के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन, रिचार्ज, डाटा और 20,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय की मांग पूरी न होने पर अप्रैल से पोषण ट्रैकर व समस्त ऑनलाइन कार्य बंद कर आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष बिंदू गुप्ता ने पोषाहार में फेस ट्रैकर व्यवस्था बंद करने की बात कही। इस दौरान सुदामा मौर्य, सरोज शुक्ल, गीता मिश्र, अमिता त्रिपाठी, ममता, रेनू, कृष्णलली, सुशीला, मधुबाला आदि मौजूद रहीं।
