{"_id":"697ba77ad294e62b570178e7","slug":"kasrawan-subedar-ka-purwa-link-road-will-be-constructed-at-a-cost-of-rs-143-crore-amethi-news-c-96-1-ame1002-157609-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 1.43 करोड़ से बनेगा कसरावां-सूबेदार का पुरवा संपर्क मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 1.43 करोड़ से बनेगा कसरावां-सूबेदार का पुरवा संपर्क मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। गौरीगंज के कसरावां से सुबेदार का पुरवा गांव को जोड़ने वाला कच्चा संपर्क मार्ग जल्द ही डामरीकृत होगा। लंबे समय से जर्जर मार्ग के निर्माण के लिए 1.43 करोड़ रुपये से करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग ने निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का भरोसा दिलाया है।
शमेशेरिया, बहोरखा, दहपेल का पुरवा, मेहरबान का पुरवा, कसरावां, उसरापुर, उसमापुर, खुडियापुर व डेगुरे सहित आसपास के गांव के लोगों को सड़क कच्ची और क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। इस दौरान कीचड़ और जलभराव के कारण पैदल चलना तक दुश्वार हो जाता है। यह संपर्क मार्ग धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। दुर्गा भवानी शमसेरियन के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी रास्ते से आते-जाते हैं।
जल्द पूरा होगा प्रस्तावित कार्य
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया के माध्यम से कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को जल्द राहत मिल सके।
Trending Videos
शमेशेरिया, बहोरखा, दहपेल का पुरवा, मेहरबान का पुरवा, कसरावां, उसरापुर, उसमापुर, खुडियापुर व डेगुरे सहित आसपास के गांव के लोगों को सड़क कच्ची और क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। इस दौरान कीचड़ और जलभराव के कारण पैदल चलना तक दुश्वार हो जाता है। यह संपर्क मार्ग धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। दुर्गा भवानी शमसेरियन के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी रास्ते से आते-जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द पूरा होगा प्रस्तावित कार्य
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया के माध्यम से कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को जल्द राहत मिल सके।
