{"_id":"697ba7c1ee8dc8f4520587c3","slug":"if-you-face-any-problem-in-board-exams-call-toll-free-number-amethi-news-c-96-1-ame1002-157611-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बोर्ड परीक्षा में परेशानी होने पर करें टोल फ्री पर कॉल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बोर्ड परीक्षा में परेशानी होने पर करें टोल फ्री पर कॉल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी से लेकर परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर परीक्षार्थी बिना किसी संकोच के टोल फ्री नंबर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001805312 और 18001805310 पर संपर्क कर सकता है। यह सेवा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित रहेगी।
जिले में 37 राजकीय, 25 एडेड और 186 वित्तविहीन इंटर कॉलेज संचालित हैं। इनमें हाईस्कूल के 25,620 और इंटरमीडिएट के 22,713 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिले के 85 परीक्षा केंद्रों पर 12 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। वर्तमान में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001805312 और 18001805310 पर कॉल कर सकता है। जहां विषय विशेषज्ञ परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का समाधान प्रदान करेंगे।
परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के उद्देश्य से ही इस हेल्पलाइन व्यवस्था को सक्रिय किया गया है ताकि छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। परीक्षार्थी अथवा उनके अभिभावक परीक्षा केंद्र, प्रश्नपत्र वितरण, अनुचित साधनों से संबंधित शिकायत या अन्य किसी भी समस्या की जानकारी जारी टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर परीक्षार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगा। इससे न केवल परीक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा, बल्कि पाठ्यक्रम संबंधी प्रश्नों के उत्तर मिलने से छात्रों की तैयारी भी बेहतर होगी।
Trending Videos
जिले में 37 राजकीय, 25 एडेड और 186 वित्तविहीन इंटर कॉलेज संचालित हैं। इनमें हाईस्कूल के 25,620 और इंटरमीडिएट के 22,713 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिले के 85 परीक्षा केंद्रों पर 12 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। वर्तमान में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001805312 और 18001805310 पर कॉल कर सकता है। जहां विषय विशेषज्ञ परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का समाधान प्रदान करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के उद्देश्य से ही इस हेल्पलाइन व्यवस्था को सक्रिय किया गया है ताकि छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। परीक्षार्थी अथवा उनके अभिभावक परीक्षा केंद्र, प्रश्नपत्र वितरण, अनुचित साधनों से संबंधित शिकायत या अन्य किसी भी समस्या की जानकारी जारी टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर परीक्षार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगा। इससे न केवल परीक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा, बल्कि पाठ्यक्रम संबंधी प्रश्नों के उत्तर मिलने से छात्रों की तैयारी भी बेहतर होगी।
