सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   HIV infection rising in the Terai region, 131 patients found in six months

Balrampur News: तराई में बढ़ रहा एचआईवी का संक्रमण, छह माह में मिले 131 मरीज

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 30 Nov 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
HIV infection rising in the Terai region, 131 patients found in six months
बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में सैंपल की जांच करता कर्मी ।-स्रोत: विभाग
विज्ञापन
बलरामपुर। तराई क्षेत्र में एचआईवी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। औसतन हर माह 18.71 एचआईवी पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। वहीं पिछले वर्ष औसतन हर महीने 8.92 मरीज ही मिले थे। जिले में इस समय कुल 1415 एचआईवी संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें एक अप्रैल से 30 अक्तूबर तक 131 नए मरीज चिह्नित किए गए हैं।
Trending Videos

पूरे विश्व में एक दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में भी एचआईवी संक्रमण से बचाने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) वह वायरस है जो एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) का कारण बनता है। जब कोई व्यक्ति एचआईवी से संक्रमित होता है तो वायरस प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करके कमजोर कर देता है। जैसे-जैसे प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है व्यक्ति में जानलेवा संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। एड्स रोगियों के इलाज के लिए जिला मेमोरियल चिकित्सालय स्थित एआरटी सेंटर संचालित है। यहां रोगियों काे दवा व परामर्श सहित अन्य तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एक दिसंबर को विश्व स्तर पर एड्स दिवस मनाया जाता है। यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। (संवाद)
इन कारणों से फैलता है एड्स
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एड्स बीमारी एक-दूसरे में फैलने के कई कारण हैं। गर्भवती महिला के साझा रक्त परिसंचरण के माध्यम से उसके भ्रूण में वायरस फैल सकता है। इसके अलावा असुरक्षित तरीके से एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाने, नशीली दवाओं का उपयोग करने व सुई या सीरिंज साझा करने से भी यह संक्रमण फैल सकता है।
इन कारणों से नहीं फैलता है एड्स
- मच्छर या पालतू जानवर के काटने से
- एड्स संक्रमित मरीजों के साथ खेलने व रहने से
- एचआईवी पाॅजिटिव मरीज के साथ भोजन खाने से
आंकड़ों पर एक नजर
कुल एचआईवी पॉजिटिव मरीज - 1415
एक अप्रैल से 30 अक्तूबर तक मिले मरीज - 131
जिले में कुल एचआईवी पॉजिटिव महिला - 638
जिले में कुल एचआईवी पॉजिटिव पुरुष - 774
जिले में कुल एचआईवी पॉजिटिव ट्रांस जेंडर मरीज - 3
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed