{"_id":"692c7dee138b8b9cd6095050","slug":"pipeline-broke-again-water-crisis-persisted-throughout-the-day-balrampur-news-c-99-1-brp1010-138017-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: फिर टूटी पाइपलाइन, दिनभर रहा पानी का संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: फिर टूटी पाइपलाइन, दिनभर रहा पानी का संकट
विज्ञापन
बलरामपुर के तुलसीपुर में टूटी पाइप लाइन की मरम्मत करते कर्मी ।-संवाद
विज्ञापन
तुलसीपुर। नगर में जलापूर्ति की पुरानी पाइपलाइन रविवार को फिर एक जगह से टूट गई। इसके बाद नगर पंचायत को दोबारा पानी की सप्लाई बंद कर मरम्मत कार्य शुरू करना पड़ा। जल निगम की मशीनों से पाइपलाइन टूटने से नगर के कई इलाकों में दिनभर पेयजल संकट बना रहा। शाम को जलापूर्ति बहाल की जा सकी। वहीं पाइपलाइन की मरम्मत के चलते सड़क पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
दो दिनों की मशक्कत के बाद शनिवार को टूटी पाइपलाइन को जोड़ा गया था। कई वार्डों में अस्थायी रूप से जलापूर्ति बहाल कर दी गई थी, लेकिन पुरानी सीमेंटेड पाइपलाइन अत्यधिक जर्जर होने के कारण रविवार दोपहर एक नई जगह से फिर टूट गई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने बताया कि जल निगम द्वारा नई बोरिंग से पाइपलाइन जोड़ने के दौरान लापरवाही के चलते फिर पुरानी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। उच्च अधिकारियों ने जल निगम से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
नगर पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि पिछले एक वर्ष से जल निगम द्वारा धीमी गति से पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान नगर की कई सड़कों को भारी क्षति हुई है। नगर पंचायत अब सरकारी धन के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसके आधार पर जल निगम को नोटिस जारी कर क्षति की भरपाई की मांग की जाएगी।
तीसरे दिन भी बाधित रहा यातायात
जल निगम द्वारा नई पाइपलाइन डालते समय पुरानी सीमेंटेड पाइपलाइन टूटने के बाद मरम्मत के लिए हनुमानगढ़ी चौराहा पर गड्ढा खोदा गया। इससे रविवार को भी यातायात बाधित रहा। मुख्य चौराहे पर खोदा गया गहरा गड्ढा रेलवे क्रॉसिंग के बिल्कुल पास होने के कारण आवागमन ठप रहा और दिनभर लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ी।
Trending Videos
दो दिनों की मशक्कत के बाद शनिवार को टूटी पाइपलाइन को जोड़ा गया था। कई वार्डों में अस्थायी रूप से जलापूर्ति बहाल कर दी गई थी, लेकिन पुरानी सीमेंटेड पाइपलाइन अत्यधिक जर्जर होने के कारण रविवार दोपहर एक नई जगह से फिर टूट गई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने बताया कि जल निगम द्वारा नई बोरिंग से पाइपलाइन जोड़ने के दौरान लापरवाही के चलते फिर पुरानी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। उच्च अधिकारियों ने जल निगम से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि पिछले एक वर्ष से जल निगम द्वारा धीमी गति से पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान नगर की कई सड़कों को भारी क्षति हुई है। नगर पंचायत अब सरकारी धन के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसके आधार पर जल निगम को नोटिस जारी कर क्षति की भरपाई की मांग की जाएगी।
तीसरे दिन भी बाधित रहा यातायात
जल निगम द्वारा नई पाइपलाइन डालते समय पुरानी सीमेंटेड पाइपलाइन टूटने के बाद मरम्मत के लिए हनुमानगढ़ी चौराहा पर गड्ढा खोदा गया। इससे रविवार को भी यातायात बाधित रहा। मुख्य चौराहे पर खोदा गया गहरा गड्ढा रेलवे क्रॉसिंग के बिल्कुल पास होने के कारण आवागमन ठप रहा और दिनभर लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ी।