{"_id":"6951825c7f07524322050034","slug":"164-crore-sought-for-35-thousand-blankets-banda-news-c-212-1-bnd1017-138174-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: 35 हजार कंबलों के लिए मांगे 1.64 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: 35 हजार कंबलों के लिए मांगे 1.64 करोड़
विज्ञापन
विज्ञापन
- रैन बसेरा व सार्वजनिक स्थानों पर जलवाए जा रहे अलाव
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। शीतलहर ने जोर पकड़ लिया है। पारा दिन-ब-दिन गिर रहा है। ऐसे में गरीबों को ठंड से बचाने के लिए दैवीय आपदा विभाग ने सरकार से कंबलों के वितरण के लिए 1.64 करोड़ मांगे हैं। उधर, प्रशासन ने दावा किया है अभी तक पांच हजार से अधिक कंबलों का वितरण निराश्रित व गरीबों के बीच किया गया है।
शासन ने ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन को कंबलों के वितरण के लिए अक्तूबर में ही 50 लाख का बजट मुहैया करा दिया था। जिससे जिला प्रशासन ने छह हजार कंबलों की खरीद की और दावा किया है कि अभी तक पांच हजार से अधिक कंबलों का वितरण किया जा चुका है। दैवी आपदा विभाग ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन से 1.64 करोड़ के बजट की और मांग की है।
अपर जिलाधिकारी व दैवीय आपदा प्रभारी कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि बजट आते ही 35 हजार कंबल और खरीदे जाएंगे। जिनका वितरण निराश्रित व गरीबों के बीच किया जाएगा। बताया कि नगर निकाय व तहसील प्रशासन के रैन बसेरा खुले हुए है। बताया कि जनपद मुख्यालय में नगर पालिका का कांशीराम कालोनी के पास व तहसील प्रशासन का रोडवेज बस स्टैंड परिसर में रैन बसेरा संचालित है। व्यापारियों, समाजसेवियों से भी अपील की है कि वह गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सामर्थ के मुताबिक कंबलों का वितरण करें।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। शीतलहर ने जोर पकड़ लिया है। पारा दिन-ब-दिन गिर रहा है। ऐसे में गरीबों को ठंड से बचाने के लिए दैवीय आपदा विभाग ने सरकार से कंबलों के वितरण के लिए 1.64 करोड़ मांगे हैं। उधर, प्रशासन ने दावा किया है अभी तक पांच हजार से अधिक कंबलों का वितरण निराश्रित व गरीबों के बीच किया गया है।
शासन ने ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन को कंबलों के वितरण के लिए अक्तूबर में ही 50 लाख का बजट मुहैया करा दिया था। जिससे जिला प्रशासन ने छह हजार कंबलों की खरीद की और दावा किया है कि अभी तक पांच हजार से अधिक कंबलों का वितरण किया जा चुका है। दैवी आपदा विभाग ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन से 1.64 करोड़ के बजट की और मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर जिलाधिकारी व दैवीय आपदा प्रभारी कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि बजट आते ही 35 हजार कंबल और खरीदे जाएंगे। जिनका वितरण निराश्रित व गरीबों के बीच किया जाएगा। बताया कि नगर निकाय व तहसील प्रशासन के रैन बसेरा खुले हुए है। बताया कि जनपद मुख्यालय में नगर पालिका का कांशीराम कालोनी के पास व तहसील प्रशासन का रोडवेज बस स्टैंड परिसर में रैन बसेरा संचालित है। व्यापारियों, समाजसेवियों से भी अपील की है कि वह गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सामर्थ के मुताबिक कंबलों का वितरण करें।
