{"_id":"695183fe4ec026a79707c6a1","slug":"a-snarling-monkey-bit-four-people-including-a-child-banda-news-c-212-1-sknp1006-138193-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: कटखने बंदर ने बालक समेत चार को काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: कटखने बंदर ने बालक समेत चार को काटा
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव में कटखने बंदर ने बालक समेत चार लोगों को काट लिया। सभी घायलों ने जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया है। बड़ोखर बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेंद्र (20) ने बताया कि वह चंदन (18), कुसिर (19) व मोहित (8) के साथ रविवार को सुबह काम से जा रहे थे। तभी कटखने बंदर ने उन पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। (संवाद)
-- -- -- -- -- -- -- --
कबाड़ की दुकान में घुसा कोई और, पीटा गया कोई और, रिपोर्ट
बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी श्यामू (22) ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह और उसका गांव का ही मित्र दोनों शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में आयोजित मेला और दंगल देखकर लौट रहे थे। महोखर गांव बाईपास चौराहे पर स्थित कबाड़ी की दुकान में उसका मित्र घुस गया। इस बीच कबाड़ मालिक के आने पर वह वहां से भाग निकला। कबाड़ मालिक ने श्यामू को पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट कर दी। श्यामू ने कबाड़ी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया है। (संवाद)
-- -- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
कबाड़ की दुकान में घुसा कोई और, पीटा गया कोई और, रिपोर्ट
बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी श्यामू (22) ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह और उसका गांव का ही मित्र दोनों शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में आयोजित मेला और दंगल देखकर लौट रहे थे। महोखर गांव बाईपास चौराहे पर स्थित कबाड़ी की दुकान में उसका मित्र घुस गया। इस बीच कबाड़ मालिक के आने पर वह वहां से भाग निकला। कबाड़ मालिक ने श्यामू को पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट कर दी। श्यामू ने कबाड़ी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
