{"_id":"69518297291c15c515059019","slug":"the-condition-of-a-farmer-who-went-to-irrigate-his-field-deteriorated-and-he-died-banda-news-c-212-1-sknp1006-138181-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: खेत में सिंचाई करने गए किसान की हालत बिगड़ी, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: खेत में सिंचाई करने गए किसान की हालत बिगड़ी, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो- 14 जयपाल। फाइल फोटो।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
-कोतवाली क्षेत्र के पौसरा पुरवा गुढ़ा कला गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
नरैनी (बांदा)। सर्दी में खेत की सिंचाई करने गए किसान की सर्दी लगने से मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के पौसरा पुरवा गुढ़ा कला गांव निवासी दिनेश ने बताया कि उसके चाचा जयपाल (55) शनिवार की रात खेत में बोई गेहूं की फसल में पानी लगाने गए थे। वहां उन्हें सर्दी लग गई। वह कपकपाते हुए रात में घर आए। घरेलू उपचार से आराम न मिलने पर परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां डॉ. नागेश शुक्ला ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने सर्दी लगने से मौत होने की संभावना जताई है। उनके पास पांच बीघा जमीन है। दो पुत्र व एक पुत्री है। घर में पत्नी मीरा है। नरैनी कोतवाल संदीप तिवारी ने बताया कि किसान की सर्दी लगने से मौत की आशंका जताई गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
मौरंग लेने जा रहे ट्रक चालक की सर्दी में बिगड़ी हालत, मौत
-जसपुरा सीएचसी में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी
जसपुरा। मौरंग लेने जा रहे ट्रक चालक की सर्दी में हालत बिगड़ गई। जिला पंचायत बैरियर के पास जल रहे अलाव में तापने पहुंचा तो वह वहीं गिर गया। राहगीरों ने उसे जसपुरा सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के दीपाउसी गांव निवासी राजबहादुर निषाद (50) पैलानी थाना क्षेत्र के पड़ोहरा गांव स्थित मौरंग खदान में मौरंग लेने जा रहा था। ट्रक क्लीनर परमेश्वर ने बताया कि रविवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ने पर वह जिला पंचायत बैरियर के पास जल रहे अलावा के पास गया और वहीं गिर गया। अलाव ताप रहे लोगों ने 108 एंबुलेंस से उसे सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्लीनर के मुताबिक, राजबहादुर तीन भाइयों में सबसे बड़ा अविवाहित था। वह घाटमपुर में किराए का कमरा लेकर रहता था। पैलानी थाना इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Trending Videos
-कोतवाली क्षेत्र के पौसरा पुरवा गुढ़ा कला गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
नरैनी (बांदा)। सर्दी में खेत की सिंचाई करने गए किसान की सर्दी लगने से मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के पौसरा पुरवा गुढ़ा कला गांव निवासी दिनेश ने बताया कि उसके चाचा जयपाल (55) शनिवार की रात खेत में बोई गेहूं की फसल में पानी लगाने गए थे। वहां उन्हें सर्दी लग गई। वह कपकपाते हुए रात में घर आए। घरेलू उपचार से आराम न मिलने पर परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां डॉ. नागेश शुक्ला ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने सर्दी लगने से मौत होने की संभावना जताई है। उनके पास पांच बीघा जमीन है। दो पुत्र व एक पुत्री है। घर में पत्नी मीरा है। नरैनी कोतवाल संदीप तिवारी ने बताया कि किसान की सर्दी लगने से मौत की आशंका जताई गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौरंग लेने जा रहे ट्रक चालक की सर्दी में बिगड़ी हालत, मौत
-जसपुरा सीएचसी में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी
जसपुरा। मौरंग लेने जा रहे ट्रक चालक की सर्दी में हालत बिगड़ गई। जिला पंचायत बैरियर के पास जल रहे अलाव में तापने पहुंचा तो वह वहीं गिर गया। राहगीरों ने उसे जसपुरा सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के दीपाउसी गांव निवासी राजबहादुर निषाद (50) पैलानी थाना क्षेत्र के पड़ोहरा गांव स्थित मौरंग खदान में मौरंग लेने जा रहा था। ट्रक क्लीनर परमेश्वर ने बताया कि रविवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ने पर वह जिला पंचायत बैरियर के पास जल रहे अलावा के पास गया और वहीं गिर गया। अलाव ताप रहे लोगों ने 108 एंबुलेंस से उसे सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्लीनर के मुताबिक, राजबहादुर तीन भाइयों में सबसे बड़ा अविवाहित था। वह घाटमपुर में किराए का कमरा लेकर रहता था। पैलानी थाना इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
