{"_id":"120-107284","slug":"Bareilly-107284-120","type":"story","status":"publish","title_hn":"गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत
Bareilly
Updated Sat, 29 Nov 2014 05:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। रिटायर्ड फौजी की गर्भवती पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायकेवालों ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी है।
आर्मी से रिटायर्ड फिरोजाबाद के मूल निवासी जगदीश ने शहर में लाल फाटक के पास मकान बना लिया है। उनकी पत्नी प्रजा देवी की बृहस्पतिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एटा के बागवाला थाना क्षेत्र निवासी भगवंतपुर गांव से प्रजा देवी के चचेरे भाई मनोज और मामा किशनपाल यहां पहुंचे और ससुरालवालों पर छत से गिराकर हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 1999 में प्रजा की शादी जगदीश से हुई थी। दोनों के दस साल की बेटी भी है। प्रजा देवी के पिता-माता की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद प्रजा के पति का कहना था कि पत्नी को चक्कर आए और वह खुद जीने से गिर गई। पोस्टमार्टम में सिर की चोट से मौत की पुष्टि हुई है। कोतवाल का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे।
Trending Videos
आर्मी से रिटायर्ड फिरोजाबाद के मूल निवासी जगदीश ने शहर में लाल फाटक के पास मकान बना लिया है। उनकी पत्नी प्रजा देवी की बृहस्पतिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एटा के बागवाला थाना क्षेत्र निवासी भगवंतपुर गांव से प्रजा देवी के चचेरे भाई मनोज और मामा किशनपाल यहां पहुंचे और ससुरालवालों पर छत से गिराकर हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 1999 में प्रजा की शादी जगदीश से हुई थी। दोनों के दस साल की बेटी भी है। प्रजा देवी के पिता-माता की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद प्रजा के पति का कहना था कि पत्नी को चक्कर आए और वह खुद जीने से गिर गई। पोस्टमार्टम में सिर की चोट से मौत की पुष्टि हुई है। कोतवाल का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे।