धन संपदा: सही जगह करें निवेश... तभी मिलेगा लाभ, विशेषज्ञों ने बताए आसान और सुरक्षित तरीके
बरेली में आदित्य बिरला कैपिटल म्यूचुअल फंड व अमर उजाला की ओर से अर्बन हार्ट में मंगलवार शाम को धन संपदा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने शहरवासियों को निवेश के आसान और सुरक्षित तरीके बताए।
विस्तार
लोगों में बचत की आदत धीरे-धीरे घट रही है। जो लोग बचत कर भी रहे हैं, सही निवेश न करने की वजह से उन्हें भी उसका पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा। ऐसे में हमें अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा। बचत बढ़ाने के साथ ही उसके सही निवेश के लिए भी जागरूक होना होगा। ये बातें आदित्य बिरला कैपिटल म्यूचुअल फंड व अमर उजाला की ओर से अर्बन हार्ट में आयोजित धन संपदा कार्यक्रम में आदित्य बिरला कैपिटल म्यूचुअल फंड के जोनल हेड ललित शर्मा ने कहीं। उन्होंने बताया कि हर माह होने वाली आय में से हमें 25 प्रतिशत रकम बचानी चाहिए। उदाहरण के लिए अगर व्यक्ति 10 हजार रुपये प्रतिमाह कमा रहा है तो उसे 2500 रुपये हर माह बचाने चाहिए। तभी उसका भविष्य बेहतर हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि जहां भी अपना पैसा निवेश करें वहां ये जरूर देख लें कि महंगाई से ज्यादा आप को रिटर्न मिलना चाहिए। तभी आपके द्वारा किया गया निवेश सफल हो पाएगा। वर्तमान समय में म्युचुअल फंड निवेश का अच्छा साधन हो सकता है। निवेश वहीं करें, जहां आपका पैसा सुरक्षित हो और रिटर्न भी अच्छा मिले। किसी प्रकार की समस्या आने पर फील्ड के विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन अपूर्वा मिश्रा ने किया।
छोटे निवेशकों के लिए एसआईपी का बेहतर मौका
सीए विनय कृष्णन ने कहा कि एसआईपी वर्तमान समय में निवेेश का अच्छा माध्यम है। इससे बचत करने की आदत आती है। युवा वर्ग के लोग कम से कम पांच सौ रुपये से एसआईपी में निवेश कर सकते हैं। इससे बचत की आदत पड़ेगी, साथ ही भविष्य में एकमुश्त रकम मिलेगी।
थोड़े समय के लिए भी कर सकते हैं निवेश
कार्यक्रम के दौरान समूह चर्चा की गई। इसमें एमएफडी बीएलवाई दीपक बघेल, सीएफए वरुण मेहरोत्रा, सीए विनय कृष्णन, रीजनल हेड (रिटेल एंड सेल्स यूपी यूके) ब्रजेश गिरी रहे। नीरज ने विशेषज्ञों से निवेश की प्रक्रिया पूछी। दीपक ने कहा कि निवेश के पहले उसे समझें। कोई अगर ज्यादा पैसा दे रहा है तो उसके पीछे न जाकर सुरक्षा देखें, फिर निवेश करें। साथ ही कम से कम पैसा, थोड़े और ज्यादा समय के लिए म्युच्युल फंड में निवेश कर सकते हैं। जब जरूरत होगी, उसे निकाल भी सकते हैं। वहीं विशेषज्ञ वरुण ने लक्ष्य तय कर निवेश करने के बारे में बताया। सरदार सर्वजीत सिंह बख्शी, ओमराज विश्नोई, प्रेमगोपाल अग्रवाल, जहूर खान आदि ने भी भाग लिया।
इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन, सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, पश्चिमी उप्र उद्योग व्यापार मंडल, बरेली कैमिस्ट एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, मानव सेवा क्लब, आईएमए, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट, महिला शिक्षा संघ।