सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   goons who extorted money from truck drivers had gifted a car worth Rs 17 lakh to the officer

Bareilly: ट्रक चालकों से वसूली करने वाले गुर्गों ने अफसर को गिफ्ट की थी 17 लाख की कार, ऑडियो वायरल

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 19 Jun 2024 01:50 PM IST
सार

बरेली में 14 जून को सीबीगंज में ट्रक चालकों से वसूली के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब दो ट्रक चालकों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।

विज्ञापन
goons who extorted money from truck drivers had gifted a car worth Rs 17 lakh to the officer
सीबीगंज में ट्रक चालकों से वसूली करने वालों की बरामद की गई स्कॉर्पियो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में परिवहन विभाग पर भी भ्रष्टाचार के आरोप गहराने लगे हैं। शुक्रवार को सीबीगंज में ट्रक चालकों से वसूली के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब दो ट्रक चालकों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक ट्रक चालक कह रहा है कि परिवहन विभाग के अफसरों की शह पर वसूली करने वाले गिरोह के दीपक चौधरी समेत उसके साथियों ने प्रवर्तन टीम के अफसर की बहू को 17 लाख की कार गिफ्ट की थी। ट्रक चालक अफसरों को भी गालियां दे रहे हैं।

Trending Videos


सीबीगंज में रामपुर रोड पर शुक्रवार को एआरटीओ का गुर्गा बनकर आए 15-20 लोग रेता-बजरी से भरे ट्रकों से वसूली कर रहे थे। उत्तराखंड के बाजपुर से आ रहे चंद्रपुर जोगियान निवासी इकरार के ट्रक को भी वसूली के लिए रोक लिया गया। इस पर वहां विवाद हो गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इकरार ने दीपक चौधरी, आरिफ फटाफट, धमेंद्र गुप्ता, अरविंद गुप्ता, गुड्डू, इरफान, आरिफ कमानी, गिरीश मौर्य समेत सात अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वसूली करने वाले एसयूवी छोड़कर भाग गए थे। एसयूवी से बीयर की बोतलें और तमंचा भी बरामद हुआ था। घटना के पांचवें दिन दो ट्रक चालकों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है।

वायरल ऑडियो के अंश 
वायरल ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि एक ट्रक चालक उत्तराखंड के नीम करौली में है। वह कह रहा है कि गाड़ी भर गई है। वजन करा लिया है। नो एंट्री खत्म होने के बाद वहां से चलेगा। दूसरा चालक उससे सीबीगंज की घटना का हवाला देकर पूछता है कि तुमने यह बरेली में क्या किया?

इस पर दूसरा चालक कहता है कि ये कारनामे तुम्हारे हैं। तभी एक चालक दीपक चौधरी का नाम लेते हुए कहता है कि ये सब उसके गुर्गे हैं। आखिर परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम के अफसर की बहू को दीपक चौधरी और उसके साथियों ने 17 लाख रुपये की कार गिफ्ट की है। गोल्डी, नासिर और गुड्डू नाम के तीन लोगों का भी जिक्र आ रहा है। वायरल ऑडियो के संबंध में संबंधित अफसर से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फोन कवरेज एरिया के बाहर बताता रहा।

प्रतिदिन होता है उगाही का खेल
प्रवर्तन दल के अफसरों के गुर्गों द्वारा उगाही का खेल कोई नया नहीं है। गुर्गे रात भर लग्जरी कार से रोड पर रेता-बजरी से भरे ट्रक को रोकते हैं और उनसे उगाही करते है। अगर ट्रक चालक से सौदा तय नही होता तो मौके पर अफसर को बुलाकर ट्रक का चालान या सीज करा देते हैं। ट्रक चालक अगर विरोध करता है तो उसे जान से मारने की धमकी देने से भी नहीं चूकते। वसूली गिरोह के गुर्गे अपने साथ नाजायज असलहे भी रखते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed