Bareilly: ट्रक चालकों से वसूली करने वाले गुर्गों ने अफसर को गिफ्ट की थी 17 लाख की कार, ऑडियो वायरल
बरेली में 14 जून को सीबीगंज में ट्रक चालकों से वसूली के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब दो ट्रक चालकों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।
विस्तार
बरेली में परिवहन विभाग पर भी भ्रष्टाचार के आरोप गहराने लगे हैं। शुक्रवार को सीबीगंज में ट्रक चालकों से वसूली के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब दो ट्रक चालकों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक ट्रक चालक कह रहा है कि परिवहन विभाग के अफसरों की शह पर वसूली करने वाले गिरोह के दीपक चौधरी समेत उसके साथियों ने प्रवर्तन टीम के अफसर की बहू को 17 लाख की कार गिफ्ट की थी। ट्रक चालक अफसरों को भी गालियां दे रहे हैं।
सीबीगंज में रामपुर रोड पर शुक्रवार को एआरटीओ का गुर्गा बनकर आए 15-20 लोग रेता-बजरी से भरे ट्रकों से वसूली कर रहे थे। उत्तराखंड के बाजपुर से आ रहे चंद्रपुर जोगियान निवासी इकरार के ट्रक को भी वसूली के लिए रोक लिया गया। इस पर वहां विवाद हो गया था।
इकरार ने दीपक चौधरी, आरिफ फटाफट, धमेंद्र गुप्ता, अरविंद गुप्ता, गुड्डू, इरफान, आरिफ कमानी, गिरीश मौर्य समेत सात अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वसूली करने वाले एसयूवी छोड़कर भाग गए थे। एसयूवी से बीयर की बोतलें और तमंचा भी बरामद हुआ था। घटना के पांचवें दिन दो ट्रक चालकों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है।
वायरल ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि एक ट्रक चालक उत्तराखंड के नीम करौली में है। वह कह रहा है कि गाड़ी भर गई है। वजन करा लिया है। नो एंट्री खत्म होने के बाद वहां से चलेगा। दूसरा चालक उससे सीबीगंज की घटना का हवाला देकर पूछता है कि तुमने यह बरेली में क्या किया?
इस पर दूसरा चालक कहता है कि ये कारनामे तुम्हारे हैं। तभी एक चालक दीपक चौधरी का नाम लेते हुए कहता है कि ये सब उसके गुर्गे हैं। आखिर परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम के अफसर की बहू को दीपक चौधरी और उसके साथियों ने 17 लाख रुपये की कार गिफ्ट की है। गोल्डी, नासिर और गुड्डू नाम के तीन लोगों का भी जिक्र आ रहा है। वायरल ऑडियो के संबंध में संबंधित अफसर से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फोन कवरेज एरिया के बाहर बताता रहा।
प्रतिदिन होता है उगाही का खेल
प्रवर्तन दल के अफसरों के गुर्गों द्वारा उगाही का खेल कोई नया नहीं है। गुर्गे रात भर लग्जरी कार से रोड पर रेता-बजरी से भरे ट्रक को रोकते हैं और उनसे उगाही करते है। अगर ट्रक चालक से सौदा तय नही होता तो मौके पर अफसर को बुलाकर ट्रक का चालान या सीज करा देते हैं। ट्रक चालक अगर विरोध करता है तो उसे जान से मारने की धमकी देने से भी नहीं चूकते। वसूली गिरोह के गुर्गे अपने साथ नाजायज असलहे भी रखते हैं।