{"_id":"691f280b7c367e96ba0cc989","slug":"helicopter-takes-off-three-days-after-emergency-landing-in-field-in-bareilly-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: खेत में आपात लैंडिंग के तीन दिन बाद हेलिकॉप्टर ने भरी उड़ान, देखने वालों की लगी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: खेत में आपात लैंडिंग के तीन दिन बाद हेलिकॉप्टर ने भरी उड़ान, देखने वालों की लगी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, मीरगंज (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 20 Nov 2025 08:09 PM IST
सार
बरेली में प्रशिक्षण के दौरान वायुसेना के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई थी। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग खेत में की थी। तीन दिन तक तकनीकी टीम खराबी सही करने में जुटी रही। बृहस्पतिवार शाम को हेलिकॉप्टर ने यहां से उड़ान भरी।
विज्ञापन
वायुसेना का हेलिकॉप्टर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली जनपद के मीरगंज क्षेत्र में गांव गोरा लोकनाथपुर के पास खेत में आपात लैंडिंग के तीन दिन बाद हेलिकॉप्टर उड़ान भरने में सफल रहा। वायुसेना और तकनीकी टीम ने हेलिकॉप्टर की खराबी को सही किया। बृहस्पतिवार शाम करीब 4:00 बजे अधिकारियों के निर्देश पर हेलिकॉप्टर ने परीक्षण उड़ान भरी।
Trending Videos
वायुसेना के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सोमवार को तकनीकी खराबी आ गई थी। इस वजह से मीरगंज के गांव गोरा लोकनाथपुर के पास खेत में उसकी आपात लैंडिंग की गई। दोनों पायलट सुरक्षित रहे। दूसरे हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचा बचाव दल उनको साथ ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों की लगी रही भीड़
मंगलवार और बुधवार को वायुसेना के इंजीनियरों की टीम ने फॉल्ट को ठीक करने में लगातार प्रयास किया। बुधवार को तकनीकी सुधार तो कर दिया गया था, लेकिन उड़ान की परमिशन न मिलने के कारण हेलिकॉप्टर खेत में खड़ा रहा। बृहस्पतिवार को जांच के बाद अधिकारियों की अनुमति मिलते ही शाम चार बजे हेलिकॉप्टर ने सुरक्षित उड़ान भरी। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।