'टास्क पूरा न किया तो गुंडे मार देंगे': PUBG में फंसे दो बच्चे घर से भागे, कॉपी में लिखा- आई लव यू मॉम
बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र में पबजी गेम का टास्क पूरा करने के लिए दो बच्चों ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे दोनों के घरवाले परेशान हो गए। दोनों बच्चे घर से भाग निकले। कॉपी में एक नोट लिखकर छोड़ गए।
विस्तार
बरेली के हाफिजगंज में पबजी गेम का लक्ष्य पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त फौजी का बेटा नवाबगंज निवासी कक्षा छठवीं के अपने दोस्त के साथ लापता हो गया। वह घर पर कॉपी में नोट लिख गया था। परिजनों ने उसकी जगह-जगह तलाश की और सोशल साइट्स पर फोटो पोस्टर कर पुलिस को सूचना दी। शाम को दोनों छात्रों के बरेली के एक गुरुद्वारे के पास होने की सूचना मिली तो परिजनों की जान में जान आई।
बिजलीघर वाले रास्ते के पास रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनके बड़े भाई का इकलौता बेटा कक्षा छह में पढ़ता है, वह घर से कभी बाहर नहीं जाता है। शुक्रवार शाम चार बजे वह साइकिल लेकर निकल गया। कुछ देर बाद जब उसकी तलाश की गई और मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो फोन बंद था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो वह साइकिल से अपना बैग लेकर जाते हुए दिखा। इसके बाद परिजनों को बेड पर रखी उसकी नोटबुक दिखी, जिसमें लिखा था कि उसके दोस्त की मॉम से बात कर लेना।
ये भी पढ़ें- मां तुझे प्रणाम: बरेली में तिरंगा लेकर चले पांच हजार स्कूली बच्चे, वॉक फॉर यूनिटी से दिया देशप्रेम का संदेश
दूसरे बच्चे के परिजन भी कर रहे थे तलाश
इसके बाद परिजन उसके उसके दोस्त के घर राधारानी मोहल्ला नवाबगंज पहुंचे। वहां पता किया तो उसके परिजन भी उसे तलाश कर रहे थे। दोनों परिवार के लोग छात्रों की तलाश करते-करते थाने पर पहुंच गए। थाना हाफिजगंज में बैठे सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बच्चे के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर भेजा।
इधर, परिजनों ने बच्चों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। फोटो देखकर बरेली के लोगों ने भटकते बच्चों को नानक सागर गुरुद्वारा ले जाकर परिजनों को सूचना दी। थाने में मौजूद परिजनों के पास जब फोन कॉल आई तो वह खुशी से चहक उठे और अपने बच्चों को लेने के लिए गुरुद्वारा के लिए रवाना हो गए।