{"_id":"690131c8b673233651090e1a","slug":"after-the-festival-the-market-is-now-filled-with-the-joy-of-marriage-basti-news-c-207-1-sgkp1006-146610-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: त्योहार के बाद बाजार में अब सहालग की राैनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: त्योहार के बाद बाजार में अब सहालग की राैनक
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। एक नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ ही शहनाइयों का दौर शुरू हो जाएगा, जो 16 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान शादी के 13 मुहूर्त पड़ रहे हैं। बाजार के नजरिए से देखें तो निर्बाध लग्न होने की वजह से देवोत्थान एकादशी पर ही शहर में 350 शादियां होने का अनुमान है।
कारोबारियों के मुताबिक एक शादी में औसतन 10 लाख रुपये खर्च होते हैं। इस लिहाज से 350 शादियों में 35 करोड़ का कारोबार दो दिन के भीतर होने की उम्मीद है। इसके लिए शहर के सभी होटल व बरात घर बुक हो चुके हैं। जिनके रिश्ते देरी से तय हुए, वे टेंट व कैटर्स के लिए चक्कर काट रहे हैं। करोड़ों रुपये का कारोबार होने के अनुमान से कारोबारियों के चेहरे चमक रहे हैं।
होटल व्यवसायियों के मुताबिक, बरात घर छह माह पहले ही बुक हो चुके थे। अब लोग बैंक्वेट हाल संचालकों के चक्कर काट रहे हैं। लोगों ने टेंट हाउस, कैटर्स, बैंड बाजा और डीजे बुक कराए हैं। ऐसे में संभावना है कि घर के आसपास खाली मैदान, सड़क या फिर पार्कों में भी शादी की रस्म पूरी होगी। होटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विवेक गिरोत्रा के मुताबिक इस बार अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए शहर के सभी होटल, बरात घर संचालक तत्पर हैं।
कारोबारियों के मुताबिक एक शादी में औसतन 10 लाख रुपये खर्च होते हैं। इस लिहाज से 350 शादियों में 35 करोड़ का कारोबार दो दिन के भीतर होने की उम्मीद है। इसके लिए शहर के सभी होटल व बरात घर बुक हो चुके हैं। जिनके रिश्ते देरी से तय हुए, वे टेंट व कैटर्स के लिए चक्कर काट रहे हैं। करोड़ों रुपये का कारोबार होने के अनुमान से कारोबारियों के चेहरे चमक रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल व्यवसायियों के मुताबिक, बरात घर छह माह पहले ही बुक हो चुके थे। अब लोग बैंक्वेट हाल संचालकों के चक्कर काट रहे हैं। लोगों ने टेंट हाउस, कैटर्स, बैंड बाजा और डीजे बुक कराए हैं। ऐसे में संभावना है कि घर के आसपास खाली मैदान, सड़क या फिर पार्कों में भी शादी की रस्म पूरी होगी। होटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विवेक गिरोत्रा के मुताबिक इस बार अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए शहर के सभी होटल, बरात घर संचालक तत्पर हैं।