{"_id":"69013101cfe3c53dd10adf48","slug":"magisterial-inquiry-begins-into-omveer-hospital-basti-news-c-207-1-sgkp1006-146628-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: ओमवीर अस्पताल की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: ओमवीर अस्पताल की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। कैली रोड स्थित ओमवीर हॉस्पिटल का अब मजिस्ट्रीयल जांच शुरु हो गई है। मंगलवार को एसडीएम व डिप्टी सीएमओ अस्पताल की जांच करने पहुंचे। यहां चिकित्सकों का बयान लिया गया। उसके बाद ओटी व आइसीयू की भी जांच की।
एसडीएम राजेश यादव डिप्टी सीएमओ डा. एसबी सिंह के साथ दिन में अस्पताल पर पहुंचे। पहले चिकित्सकों का घटना से जुड़े बिदुओं पर जानकारी ली।
उसके बाद उनका बयान दर्ज किया। फिर टीम ने ओटी व आईसीयू का भी निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच चल रही है। एसडीएम अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौपेंगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नगर थाना क्षेत्र के मरहा निवासी वीरेंद्र प्रताप ने अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा था कि उसने अपने पिता पल्टूराम को आपरेशन के लिए 17 जुलाई को ओमवीर हास्पिटल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो चिकित्सक ने गोरखपुर के लिए मरीज को रेफर कर दिया।
गोरखपुर पहुंचने से पहले ही पिता की मौत हो गई। बिना किसी प्रोटोकाल के चिकित्सक ने आपरेशन किया था। शिकायत की जांच के लिए डिप्टी सीएमओ डा. अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमओ के स्तर से कार्रवाई की गई। अस्पताल का पंजीयन निरस्त कर दिया गया था।
उसके बाद डीएम ने इस प्रकरण की जांच एसडीएम राजेश यादव को सौंप दिया था। अब इसकी मजिस्ट्रीयल जांच चल रही है।
एसडीएम राजेश यादव डिप्टी सीएमओ डा. एसबी सिंह के साथ दिन में अस्पताल पर पहुंचे। पहले चिकित्सकों का घटना से जुड़े बिदुओं पर जानकारी ली।
उसके बाद उनका बयान दर्ज किया। फिर टीम ने ओटी व आईसीयू का भी निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच चल रही है। एसडीएम अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौपेंगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर थाना क्षेत्र के मरहा निवासी वीरेंद्र प्रताप ने अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा था कि उसने अपने पिता पल्टूराम को आपरेशन के लिए 17 जुलाई को ओमवीर हास्पिटल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो चिकित्सक ने गोरखपुर के लिए मरीज को रेफर कर दिया।
गोरखपुर पहुंचने से पहले ही पिता की मौत हो गई। बिना किसी प्रोटोकाल के चिकित्सक ने आपरेशन किया था। शिकायत की जांच के लिए डिप्टी सीएमओ डा. अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमओ के स्तर से कार्रवाई की गई। अस्पताल का पंजीयन निरस्त कर दिया गया था।
उसके बाद डीएम ने इस प्रकरण की जांच एसडीएम राजेश यादव को सौंप दिया था। अब इसकी मजिस्ट्रीयल जांच चल रही है।