{"_id":"693b1205a5d70e3d4a066904","slug":"2096-students-skipped-the-half-yearly-examination-in-kad-chowk-badaun-news-c-123-1-bdn1010-152629-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: कादचौक में 2096 बच्चों ने छोड़ी अर्द्धवार्षिक परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: कादचौक में 2096 बच्चों ने छोड़ी अर्द्धवार्षिक परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
कादरचौक। ब्लॉक कादरचौक के कुल 128 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हुईं। कुल 20315 विद्यार्थियों में से 18219 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2096 अनुपस्थित रहे।
परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को कक्षा एक में मौखिक परीक्षा, दो और तीन में प्रथम पाली में गणित, द्वितीय पाली में संस्कृत उर्दू, कक्षा चार से कक्षा छह तक प्रथम पाली में हिन्दी, द्वितीय पाली में संस्कृत उर्दू की परीक्षा हुई।
कक्षा सात और आठ की प्रथम पाली में विज्ञान और द्वितीय पाली में संस्कृत, उर्दू की परीक्षा हुई। अधिकांश गांव में कुछ बच्चे माता-पिता के साथ भट्ठों पर दूसरे प्रदेश में परिवार सहित चले जाते हैं। इस कारण बच्चों की परीक्षा नहीं हो पाती हैं। संवाद
उसावां में 124 बच्चों ने छोड़ी अर्द्धवार्षिक परीक्षा
उसावां। संविलियन विद्यालय कन्या पाठशाला में कक्षा एक से लेकर आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रहीं हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेन्द्रपाल ने बताया कि विद्यालय में कुल 366 बच्चे पंजीकृत हैं। इसके सापेक्ष 242 बच्चे ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल हुए। 124 बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। वह पंजीकृत बच्चों के घर गए तो पता लगा कि अधिकतर बच्चे अपने परिजनों के साथ बाहर गए हुए हैं। संवाद
Trending Videos
परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को कक्षा एक में मौखिक परीक्षा, दो और तीन में प्रथम पाली में गणित, द्वितीय पाली में संस्कृत उर्दू, कक्षा चार से कक्षा छह तक प्रथम पाली में हिन्दी, द्वितीय पाली में संस्कृत उर्दू की परीक्षा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कक्षा सात और आठ की प्रथम पाली में विज्ञान और द्वितीय पाली में संस्कृत, उर्दू की परीक्षा हुई। अधिकांश गांव में कुछ बच्चे माता-पिता के साथ भट्ठों पर दूसरे प्रदेश में परिवार सहित चले जाते हैं। इस कारण बच्चों की परीक्षा नहीं हो पाती हैं। संवाद
उसावां में 124 बच्चों ने छोड़ी अर्द्धवार्षिक परीक्षा
उसावां। संविलियन विद्यालय कन्या पाठशाला में कक्षा एक से लेकर आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रहीं हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेन्द्रपाल ने बताया कि विद्यालय में कुल 366 बच्चे पंजीकृत हैं। इसके सापेक्ष 242 बच्चे ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल हुए। 124 बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। वह पंजीकृत बच्चों के घर गए तो पता लगा कि अधिकतर बच्चे अपने परिजनों के साथ बाहर गए हुए हैं। संवाद
