{"_id":"6928af07b0f4c47fff056d3e","slug":"bike-riders-leg-crushed-by-dumper-two-girls-also-injured-badaun-news-c-123-1-bdn1010-151739-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: डंपर की चपेट में आए बाइक सवार का पैर कुचला, दो बच्चियां भी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: डंपर की चपेट में आए बाइक सवार का पैर कुचला, दो बच्चियां भी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
आसफपुर क्षेत्र में दुर्घटना के बाद खड़ा डंपर। संवाद
विज्ञापन
आसफपुर। डंपर की चपेट में आए बाइक सवार का दाहिना पैर कुचल गया। बाइक पर पीछे बैठीं दो बच्चियां भी घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उनके परिजन चंदौसी के किसी निजी अस्पताल ले गए हैं। बाइक चालक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से भाग गया।
बुधवार की शाम जिला संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव डारनी निवासी मुकेश (35 वर्षीय) पुत्र लोचन सिंह बाइक से शाम लगभग पांच बजे चंदौसी जाने के लिए निकले थे। उनके साथ गांव के ही दो लोगों ने अपनी बच्चियों को चंदौसी का बाजार कराने के लिए भेजा था। रास्ते में थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव भूड़ बिसौली के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में आ गए। जिससे बाइक चला रहे मुकेश का दायां पैर डंपर के अगले पहिये के नीचे आने से कुचल गया। वहीं उनकी बाइक पर गांव की ही पीछे बैठीं 12 वर्षीय सान्या पुत्री बलराम सिंह और 10 वर्षीय रोशनी पुत्री संजीव घायल हो गईं।
राहगीरों की सूचना पर स्थानीय चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को आसफपुर सीएचसी पहुंचाया। घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजन चंदौसी के किसी निजी अस्पताल को ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायल बच्चियों को घर भेज दिया गया। बाइक चालक मुकेश को हालत गंभीर बताई जा रही है। चौकी पुलिस ने बताया कि चंदौसी में डाॅक्टरों द्वारा घायल बाइक चालक के कुचले पैर को काटना पड़ा है। दुर्घटना के बाद बाइक और डंपर पुलिस अपने साथ ले आई है। घटना के संबंध में अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
Trending Videos
बुधवार की शाम जिला संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव डारनी निवासी मुकेश (35 वर्षीय) पुत्र लोचन सिंह बाइक से शाम लगभग पांच बजे चंदौसी जाने के लिए निकले थे। उनके साथ गांव के ही दो लोगों ने अपनी बच्चियों को चंदौसी का बाजार कराने के लिए भेजा था। रास्ते में थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव भूड़ बिसौली के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में आ गए। जिससे बाइक चला रहे मुकेश का दायां पैर डंपर के अगले पहिये के नीचे आने से कुचल गया। वहीं उनकी बाइक पर गांव की ही पीछे बैठीं 12 वर्षीय सान्या पुत्री बलराम सिंह और 10 वर्षीय रोशनी पुत्री संजीव घायल हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों की सूचना पर स्थानीय चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को आसफपुर सीएचसी पहुंचाया। घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजन चंदौसी के किसी निजी अस्पताल को ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायल बच्चियों को घर भेज दिया गया। बाइक चालक मुकेश को हालत गंभीर बताई जा रही है। चौकी पुलिस ने बताया कि चंदौसी में डाॅक्टरों द्वारा घायल बाइक चालक के कुचले पैर को काटना पड़ा है। दुर्घटना के बाद बाइक और डंपर पुलिस अपने साथ ले आई है। घटना के संबंध में अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

आसफपुर क्षेत्र में दुर्घटना के बाद खड़ा डंपर। संवाद