{"_id":"6928aeb22f8ae6382a054b6a","slug":"three-decades-old-demand-fulfilled-roadways-bus-stand-ready-badaun-news-c-123-1-sbly1006-151741-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: तीन दशक पुरानी मांग पूरी, रोडवेज बस स्टैंड बनकर तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: तीन दशक पुरानी मांग पूरी, रोडवेज बस स्टैंड बनकर तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
बिल्सी में इस्लामनगर रोड बनकर तैयार किया गया रोडवेज बस स्टैंड। संवाद
विज्ञापन
बिल्सी। नगरवासियों की तीन दशक से लंबित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। बिल्सी में रोडवेज बस स्टैंड सवा दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हो गया है। बस स्टैंड के उद्घाटन का औपचारिक इंतजार है, हालांकि यहां से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे नगर में आवागमन और विकास की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
विधायक हरीश शाक्य ने बताया कि क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चल रही इस मांग को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ और अब यह बस स्टैंड पूरी तरह तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जाएगा, जिससे बिल्सी को एक बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
बदायूं डिपो के एआरएम राजेश कुमार पाठक ने बताया कि निगम की ओर बुकिंग लिपिक के तौर पर तैनात कृष्ण मुरारी को किया गया है। जो बस स्टैंड से बसों का संचालन में अपना सहयोग दे रहे है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। समाजसेवी दीपक चौहान व लोकेश बाबू ने कहा कि बस स्टैंड बनने से बिल्सी नगर में विकास की गति तेज होगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। बिल्सी में रोडवेज बस स्टैंड की मांग करीब 30 वर्षों से चली आ रही थी।
Trending Videos
विधायक हरीश शाक्य ने बताया कि क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चल रही इस मांग को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ और अब यह बस स्टैंड पूरी तरह तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जाएगा, जिससे बिल्सी को एक बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं डिपो के एआरएम राजेश कुमार पाठक ने बताया कि निगम की ओर बुकिंग लिपिक के तौर पर तैनात कृष्ण मुरारी को किया गया है। जो बस स्टैंड से बसों का संचालन में अपना सहयोग दे रहे है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। समाजसेवी दीपक चौहान व लोकेश बाबू ने कहा कि बस स्टैंड बनने से बिल्सी नगर में विकास की गति तेज होगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। बिल्सी में रोडवेज बस स्टैंड की मांग करीब 30 वर्षों से चली आ रही थी।