{"_id":"6928aed9a2c3684d8a0757a7","slug":"the-cold-is-taking-a-toll-on-children-with-an-increasing-number-of-children-suffering-from-cold-diarrhea-badaun-news-c-123-1-sbly1001-151744-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बच्चों पर भारी पड़ रही सर्दी, कोल्ड डायरिया से पीड़ितों की बढ़ रही संख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बच्चों पर भारी पड़ रही सर्दी, कोल्ड डायरिया से पीड़ितों की बढ़ रही संख्या
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
ओपीडी में स्वास्थ्य परीक्षण करते डॉक्टर। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। जिले में बढ़ती सर्दी अब छोटे बच्चों पर भारी पड़ने लगी है। सुबह और शाम की ठंड की वजह से कोल्ड डायरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 40 बच्चे बुखार, डिहाइड्रेशन और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं के साथ पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार ठंड के कारण बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। जिससे वे संक्रमण की चपेट में जल्दी आ जाते हैं और मामूली लक्षण भी तेज रूप ले लेते हैं।
जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार पिछले तीन-चार दिन पहले चार-पांच मरीज ही आ रहे थे। लेकिन अब मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। इनमें अधिकांश पांच वर्ष तक की आयु के बच्चे शामिल हैं। कई बच्चों को दस्त के साथ तेज बुखार और उल्टी की शिकायत आई है। जनरल फिजिशियन डॉ. अलंकार सोलंकी का कहना है कि मौसम बदलते ही बाल रोगियों में वायरल संक्रमण और डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार ठंड जल्दी बढ़ने से मरीजों की संख्या अपेक्षा से अधिक है।
अभी ही 30 से 40 मरीज आ रहे है। जिनको कोल्ड डायरिया की शिकायत है। हालांकि अभी गनीमत है कि बच्चों को अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने अभिभावकों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्म कपड़े, टोपी और मोजे पहनाकर रखें। साफ और उबला हुआ पानी पिलाएं। साथ ही बाहर की ठंडी चीजों आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक या खुले भोजन से बचाएं।
कम उम्र के बच्चों को भीड़भाड़ या बहुत ठंडे स्थानों पर ले जाने से बचने की सलाह दी गई है। डॉ. एसपी सिंह ने चेताया है कि यदि समय पर इलाज न मिले तो कोल्ड डायरिया गंभीर रूप ले सकता है और बच्चों में डिहाइड्रेशन तेजी से बढ़ सकता है। बदलते मौसम और बढ़ती सर्दी को देखते हुए आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।
Trending Videos
जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार पिछले तीन-चार दिन पहले चार-पांच मरीज ही आ रहे थे। लेकिन अब मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। इनमें अधिकांश पांच वर्ष तक की आयु के बच्चे शामिल हैं। कई बच्चों को दस्त के साथ तेज बुखार और उल्टी की शिकायत आई है। जनरल फिजिशियन डॉ. अलंकार सोलंकी का कहना है कि मौसम बदलते ही बाल रोगियों में वायरल संक्रमण और डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार ठंड जल्दी बढ़ने से मरीजों की संख्या अपेक्षा से अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी ही 30 से 40 मरीज आ रहे है। जिनको कोल्ड डायरिया की शिकायत है। हालांकि अभी गनीमत है कि बच्चों को अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने अभिभावकों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्म कपड़े, टोपी और मोजे पहनाकर रखें। साफ और उबला हुआ पानी पिलाएं। साथ ही बाहर की ठंडी चीजों आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक या खुले भोजन से बचाएं।
कम उम्र के बच्चों को भीड़भाड़ या बहुत ठंडे स्थानों पर ले जाने से बचने की सलाह दी गई है। डॉ. एसपी सिंह ने चेताया है कि यदि समय पर इलाज न मिले तो कोल्ड डायरिया गंभीर रूप ले सकता है और बच्चों में डिहाइड्रेशन तेजी से बढ़ सकता है। बदलते मौसम और बढ़ती सर्दी को देखते हुए आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।