{"_id":"6939c7ff7fddb2e1610774a7","slug":"medicines-for-hepatitis-b-and-c-will-now-be-distributed-over-three-days-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152593-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ की दवाएं अब तीन दिन बंटेंंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ की दवाएं अब तीन दिन बंटेंंगी
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। जिले में हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ से पीड़ित मरीजों को अब दवाएं लेने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए दवा वितरण के दिनों की संख्या दो से बढ़ाकर तीन कर दी है। इससे हजारों मरीजों को सीधी राहत मिलेगी। जिले में 4637 मरीज हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ से संक्रमित हैं।
अब तक जिला अस्पताल में हफ्ते में केवल दो दिन ही हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ के सैंपल लिए जाते थे। इसी दौरान दवाओं का वितरण भी किया जाता था। सीमित दिनों में सेवा उपलब्ध होने के कारण कई मरीज समय पर दवा नहीं ले पाते थे, जिससे उनके उपचार पर भी असर पड़ रहा था। इसको लेकर मरीजों और उनके परिजनों ने सीएमओ से मुलाकात की।
समस्या का संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने अब यह व्यवस्था बदल दी है। नई व्यवस्था के तहत सोमवार को भी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, यानी मरीज अब तीन दिन जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार से संबंधित दवा प्राप्त कर सकेंगे। इससे न केवल भीड़ कम होगी, बल्कि दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भी सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में वर्तमान में हेपेटाइटिस ‘सी’ के 4,298 मरीज और हेपेटाइटिस ‘बी’ के 339 मरीजों (कुल मरीज-4637) का उपचार चल रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दवा लेने में आसानी होने से मरीज नियमित उपचार जारी रख पाएंगे। इससे बीमारी पर काबू पाने में बेहतर परिणाम मिलेंगे।
मरीजों की संख्या के हिसाब से जिला सबसे आगे
मंडल में सबसे अधिक हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ के मरीज जिले में हैं। दूसरे नंबर पर बरेली 38 सौ के आसपास, शाहजहांपुर 35 सौ, पीलीभीत में करीब 32 मरीज हैं। जिले में 4637 मरीज हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ से संक्रमित हैं।
मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए अब तीन दिन दवाओं का वितरण किया जाएगा। इसी दौरान नमूने भी लिए जाएंगे। मरीज समय पर अस्पताल पहुंचकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपनी जांच और दवा लें। - डॉ. अमित वार्ष्णेय, सीएमओ, जिला अस्पताल
Trending Videos
अब तक जिला अस्पताल में हफ्ते में केवल दो दिन ही हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ के सैंपल लिए जाते थे। इसी दौरान दवाओं का वितरण भी किया जाता था। सीमित दिनों में सेवा उपलब्ध होने के कारण कई मरीज समय पर दवा नहीं ले पाते थे, जिससे उनके उपचार पर भी असर पड़ रहा था। इसको लेकर मरीजों और उनके परिजनों ने सीएमओ से मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
समस्या का संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने अब यह व्यवस्था बदल दी है। नई व्यवस्था के तहत सोमवार को भी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, यानी मरीज अब तीन दिन जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार से संबंधित दवा प्राप्त कर सकेंगे। इससे न केवल भीड़ कम होगी, बल्कि दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भी सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में वर्तमान में हेपेटाइटिस ‘सी’ के 4,298 मरीज और हेपेटाइटिस ‘बी’ के 339 मरीजों (कुल मरीज-4637) का उपचार चल रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दवा लेने में आसानी होने से मरीज नियमित उपचार जारी रख पाएंगे। इससे बीमारी पर काबू पाने में बेहतर परिणाम मिलेंगे।
मरीजों की संख्या के हिसाब से जिला सबसे आगे
मंडल में सबसे अधिक हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ के मरीज जिले में हैं। दूसरे नंबर पर बरेली 38 सौ के आसपास, शाहजहांपुर 35 सौ, पीलीभीत में करीब 32 मरीज हैं। जिले में 4637 मरीज हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ से संक्रमित हैं।
मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए अब तीन दिन दवाओं का वितरण किया जाएगा। इसी दौरान नमूने भी लिए जाएंगे। मरीज समय पर अस्पताल पहुंचकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपनी जांच और दवा लें। - डॉ. अमित वार्ष्णेय, सीएमओ, जिला अस्पताल
