{"_id":"6939c7a834047d2b3f06ef8d","slug":"pda-is-fake-it-actually-stands-for-parivar-development-agency-deputy-cm-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152558-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"‘पीडीए फर्जी... असल में ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ : डिप्टी सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
‘पीडीए फर्जी... असल में ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ : डिप्टी सीएम
विज्ञापन
कलक्ट्रेट में पत्रकार वार्ता के दौरान बोलते डिप्टी सीएम। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूरी तरह आक्रामक दिखे। उन्होंने कांग्रेस और सपा दोनों पर तीखे शब्दों में हमला बोलते हुए कहा कि 2047 तक भी देश में कांग्रेस की और उत्तर प्रदेश में सपा की सत्ता में वापसी संभव नहीं। जनता अब विकास के साथ खड़ी है। पुराने राजनीतिक फार्मूलों को नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब जमीन छोड़कर केवल बयानबाजी की राजनीति में रह गई है और जनता के मुद्दों से उसका कोई जुड़ाव नहीं।
सपा पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने के लिए भेजा है, लेकिन वे आज भी सत्ता की कुर्सी के मोह में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि सपा नेतृत्व रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाय केवल विरोध की राजनीति में उलझा है।
बोले, अखिलेश यादव पीडीए बनाकर बिहार गए थे और अवध में आएंगे, मगध में आएंगे, कहा था। लेकिन मगध में चारों खाने चित होकर लौट गए। उन्होंने कहा कि सपा का पीडीए कोई जनता का एजेंडा नहीं, बल्कि पूरी तरह से ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ है, जिसका उद्देश्य केवल एक ही परिवार को आगे बढ़ाना है, न कि प्रदेश के करोड़ों लोगों का विकास करना।
वहीं, एयरपोर्ट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ हंसते हुए वायरल तस्वीर पर भी उन्होंने कहा कि उस समय अखिलेश कह रहे थे कि आप बेसन के लड्डू कब खिला रहे हो। मैंने उनसे कहा था कि 14 नवंबर को बिहार चुनाव का परिणाम आते ही एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा और तब लड्डू खिलाएंगे। लेकिन 14 नवंबर बीतने के बाद भी अखिलेश यादव लड्डू लेने के लिए मिले ही नहीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान की जय बोलेंगे।
Trending Videos
सपा पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने के लिए भेजा है, लेकिन वे आज भी सत्ता की कुर्सी के मोह में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि सपा नेतृत्व रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाय केवल विरोध की राजनीति में उलझा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोले, अखिलेश यादव पीडीए बनाकर बिहार गए थे और अवध में आएंगे, मगध में आएंगे, कहा था। लेकिन मगध में चारों खाने चित होकर लौट गए। उन्होंने कहा कि सपा का पीडीए कोई जनता का एजेंडा नहीं, बल्कि पूरी तरह से ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ है, जिसका उद्देश्य केवल एक ही परिवार को आगे बढ़ाना है, न कि प्रदेश के करोड़ों लोगों का विकास करना।
वहीं, एयरपोर्ट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ हंसते हुए वायरल तस्वीर पर भी उन्होंने कहा कि उस समय अखिलेश कह रहे थे कि आप बेसन के लड्डू कब खिला रहे हो। मैंने उनसे कहा था कि 14 नवंबर को बिहार चुनाव का परिणाम आते ही एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा और तब लड्डू खिलाएंगे। लेकिन 14 नवंबर बीतने के बाद भी अखिलेश यादव लड्डू लेने के लिए मिले ही नहीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान की जय बोलेंगे।
