{"_id":"691f75a54272a46c310ec797","slug":"12-autos-were-challaned-and-six-were-seized-during-the-drive-chandauli-news-c-189-1-svns1011-139562-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: अभियान में 12 ऑटो का कटा चालान, छह किए गए सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: अभियान में 12 ऑटो का कटा चालान, छह किए गए सीज
विज्ञापन
विज्ञापन
सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कस्बा स्थित सघन तिराहा सहित विभिन्न स्थानों पर बिना नियमों का पालन किए वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ जांच अभियान चलाया।इस दौरान 12 ऑटो का चालान किया गया जबकि कागजात के अभाव में छह ऑटो सीज कर दिए गए। पुलिस केअभियान से वाहन स्वामियों और ऑटो चालकों में खलबली मची रही।
बीते दिनों दिल्ली में हुए बम ब्लॉस्ट को लेकर दो दिन पूर्व अपर पुलिस महानिदेश के निर्देश पर अभियान चलाकर वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान नंबर प्लेट, सीट बेल्ट, हेलमेट, आरसी व ब्लैक फिल्म सहित अन्य की जांच कर वाहनों को सीज करने और उनका चालान काटने का अभियान चल रहा है। लगातार कोतवाली पुलिस ने सघन तिराहा सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाया गया। इस बाबत कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि जांच अभियान लगातार चलेगा। संवाद
रिपोर्ट- चंद्रजीत पटेल
Trending Videos
बीते दिनों दिल्ली में हुए बम ब्लॉस्ट को लेकर दो दिन पूर्व अपर पुलिस महानिदेश के निर्देश पर अभियान चलाकर वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान नंबर प्लेट, सीट बेल्ट, हेलमेट, आरसी व ब्लैक फिल्म सहित अन्य की जांच कर वाहनों को सीज करने और उनका चालान काटने का अभियान चल रहा है। लगातार कोतवाली पुलिस ने सघन तिराहा सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाया गया। इस बाबत कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि जांच अभियान लगातार चलेगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट- चंद्रजीत पटेल