UP: दवा व्यवसायी को मारी थी गोली...वीडियो आया सामने, तीन सेकेंड में हत्या; घात लगाकर बैठे थे बदमाश
Chandauli News: नगर में दवा व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी गई। बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में शूटर कैद हो गया है।
विस्तार
पीडीडीयू नगर में 18 नवंबर की रात दवा व्यवसायी रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमे वारदात के समय की हुडी पहने शूटर की तैयारी और गोली मारने की पूरी घटना कैद हुई है। जिसमे शूटर ने मात्र तीन सेकेंड में ही दवा व्यवसायी को गोली मारी है। घटना से पांच मिनट पूर्व शूटर दुकान के विपरित दिशा में सड़क पर व्यवसायी के बाहर निकलने का इंतजार करता दिखाई दिया।
मुगलसराय कोतवाली के जीटी रोड स्थित पापुलर मेडिकल के संचालक रोहिताश पाल की हत्या मंगलवार की रात की गई। इसमें तीन दिन बाद घटना के समय का पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मृतक रोहिताश पाल की दुकान के विपरित दिशा में दुकान पर लगे सीसी कैमरे में दर्ज समय के अनुसार 10 बजकर 26 मिनट 5 सेकेंड पर हुडी पहना एक युवक सीसी कैमरे की जद में आया।
पुलिस ने की कार्रवाई
सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल के पास युवक 10 बजकर 26 मिनट 34 सेकेंड पर कैमरे के जद से दूसरी तरफ जाते दिखा। यानी कुल 29 सेकेंड इंतजार किया। वहीं एक अन्य कैमरे में दर्ज समय के अनुसार 10 बजकर 30 मिनट 58 सेकेंड पर रोहिताश पाल के स्टाफ ने दुकान की शटर गिराई। इसके बाद दुकान में ताला बंद किया।
रोहिताश इसके बाद दुकान से सड़क किनारे आए। उनका स्टाफ 10 बजकर 32 मिनट 58 सेकेंड पर रोहिताश की गाड़ी साफ करता नजर आया। इस दौरान रोहिताश किनारे खड़े रहे।
इसी बीच 10 बजकर 33 मिनट 31 सेकेंड पर हुडी पहने शूटर पीछे से आते हुए सीसी कैमरे में दिखाई दिया और 10 बजकर 33 मिनट 34 सेकेंड पर गोली मारा और धर्मशाला गली की तरफ फरार हो गया। हालांकि घटना के बाद से क्षेत्र में संगठित अपराध के पनपने की आशंका को देखते हुए व्यापारियों में डर व्याप्त है।