{"_id":"691f72994d6e2bd783028d24","slug":"the-youth-who-went-to-fish-in-the-dam-was-not-found-even-after-three-days-chandauli-news-c-189-1-chl1013-139555-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: बंधी में मछली मारने गए युवक का तीन दिन बाद भी नहीं चला पता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: बंधी में मछली मारने गए युवक का तीन दिन बाद भी नहीं चला पता
विज्ञापन
विज्ञापन
नौगढ़। चकरघटृटा थाना क्षेत्र के चमेर गांव स्थित बंधी में सोमवार की रात मछली मारने गए युवक सुनील कोल का तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी पता नहीं चला। सुनील अपने साथी करन के साथ बंधी पर गया था।
करन ने पुलिस को बताया कि सुनील पानी में उतरा और देर तक बाहर नहीं आया। उसे लगा कि शायद वह दूसरी तरफ निकल गया होगा। करन तीन-चार घंटे तक किनारे पर बैठा इंतजार करता रहा, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वह घर चला आया। मंगलवार दिन घरवालों के पूछने पर उसने बताया कि बंधी के दूसरे किनारे सुनील की जैकेट और मछली पकड़ने वाला ट्यूब मिला है। इसके बावजूद न मोबाइल का पता चल रहा है और न ही सुनील का ।
सुनील की पत्नी आरती और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। परिवार का आरोप है कि अगर पहले दिन ही तेजी दिखाई जाती, तो सुनील मिल गया होता।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह से ही पुलिस गोताखोरों और एनडीआरएफ़ की टीम लगाकर लगातार खोजबीन कर रही है। इसके अलावा डाइवोर्स टीम को भी बुलाया गया है। संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए जंगल में पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ कॉम्बिंग के साथ युवक की खोजबीन भी कराई जा रही है।
Trending Videos
करन ने पुलिस को बताया कि सुनील पानी में उतरा और देर तक बाहर नहीं आया। उसे लगा कि शायद वह दूसरी तरफ निकल गया होगा। करन तीन-चार घंटे तक किनारे पर बैठा इंतजार करता रहा, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वह घर चला आया। मंगलवार दिन घरवालों के पूछने पर उसने बताया कि बंधी के दूसरे किनारे सुनील की जैकेट और मछली पकड़ने वाला ट्यूब मिला है। इसके बावजूद न मोबाइल का पता चल रहा है और न ही सुनील का ।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुनील की पत्नी आरती और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। परिवार का आरोप है कि अगर पहले दिन ही तेजी दिखाई जाती, तो सुनील मिल गया होता।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह से ही पुलिस गोताखोरों और एनडीआरएफ़ की टीम लगाकर लगातार खोजबीन कर रही है। इसके अलावा डाइवोर्स टीम को भी बुलाया गया है। संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए जंगल में पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ कॉम्बिंग के साथ युवक की खोजबीन भी कराई जा रही है।