{"_id":"61730121f9d6fe72b5093a2d","slug":"dabban-farrukhabad-news-knp6597972179","type":"story","status":"publish","title_hn":"डकैती के मुकदमे में डब्बन का बी वारंट तामील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डकैती के मुकदमे में डब्बन का बी वारंट तामील
विज्ञापन


फर्रुखाबाद। डकैती के मुकदमे में छिबरामऊ पुलिस ने बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई डब्बन का कासगंज जिला जेल में बी वारंट तामील कराया है। वह व्यापारी पर जानलेवा हमले के मुकदमे में जेल में बंद है। कन्नौज के छिबरामऊ निवासी आढ़ती ने अनुपम सहित 16 लोगों के खिलाफ डकैती सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के मोहल्ला चौहान निवासी आढ़ती राजेश सिंह चौहान ने 28 सितंबर को फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे, उनके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख भाई अमित दुबे, भाई जीतू दुबे, जनपद कन्नौज थाना विशुनगढ़ गांव रामपुर बैजू निवासी रत्नेेश दुबे, सुमित दुबे, अमित दुबे व शांतनु दुबे, धमेंद्र दीक्षित, धमेंद्र वर्मा, धमेंद्र गुप्ता, कोतवाली छिबरामऊ गुुरुद्वारा वाली गली निवासी देवेंद्र यादव तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि 4 फरवरी 2020 की शाम सात बजे अपने गांव जासमई से पत्नी राधा रानी के साथ कार से घर आ रहा था। विशुनगढ़ रोड पर काली मठिया के पास घात लगाकर बैठे आरोपियों ने रोक लिया। मारपीट कर कनपटी पर पिस्टल लगाकर दो लाख रुपये व सोने के जेवरात लूट लिए।
बचाने पर पत्नी राधा रानी को पीटा और कार क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर असलहे लहराते हुए चले गए। मामले में उस समय तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। बसपा नेता अनुपम दुबे ठेकेदार शमीम हत्याकांड और व्यापारी मोहन अग्रवाल पर हुए जानलेवा हमले में डब्बन दुबे के जेल जाने के बाद छिबरामऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अनुपम दुबे इस समय मैनपुरी और उनके भाई डब्बन दुबे कासगंज जेल में निरूद्घ चल रहे हैं।
शुक्रवार को छिबरामऊ पुलिस ने जनपद कासगंज की जिला जेल में बंद डब्बन को डकैती के मुकदमे का बी वारंट तामील करवाया। छिबरामऊ कोतवाली के इंस्पेक्टर जे पी शर्मा ने बताया कि डकैती के मुकदमे में अनुराग दुबे उर्फ डब्बन को बी वारंट तामील करवाया गया है। उन्हें पेशी पर लाया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के मोहल्ला चौहान निवासी आढ़ती राजेश सिंह चौहान ने 28 सितंबर को फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे, उनके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख भाई अमित दुबे, भाई जीतू दुबे, जनपद कन्नौज थाना विशुनगढ़ गांव रामपुर बैजू निवासी रत्नेेश दुबे, सुमित दुबे, अमित दुबे व शांतनु दुबे, धमेंद्र दीक्षित, धमेंद्र वर्मा, धमेंद्र गुप्ता, कोतवाली छिबरामऊ गुुरुद्वारा वाली गली निवासी देवेंद्र यादव तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि 4 फरवरी 2020 की शाम सात बजे अपने गांव जासमई से पत्नी राधा रानी के साथ कार से घर आ रहा था। विशुनगढ़ रोड पर काली मठिया के पास घात लगाकर बैठे आरोपियों ने रोक लिया। मारपीट कर कनपटी पर पिस्टल लगाकर दो लाख रुपये व सोने के जेवरात लूट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बचाने पर पत्नी राधा रानी को पीटा और कार क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर असलहे लहराते हुए चले गए। मामले में उस समय तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। बसपा नेता अनुपम दुबे ठेकेदार शमीम हत्याकांड और व्यापारी मोहन अग्रवाल पर हुए जानलेवा हमले में डब्बन दुबे के जेल जाने के बाद छिबरामऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अनुपम दुबे इस समय मैनपुरी और उनके भाई डब्बन दुबे कासगंज जेल में निरूद्घ चल रहे हैं।
शुक्रवार को छिबरामऊ पुलिस ने जनपद कासगंज की जिला जेल में बंद डब्बन को डकैती के मुकदमे का बी वारंट तामील करवाया। छिबरामऊ कोतवाली के इंस्पेक्टर जे पी शर्मा ने बताया कि डकैती के मुकदमे में अनुराग दुबे उर्फ डब्बन को बी वारंट तामील करवाया गया है। उन्हें पेशी पर लाया जाएगा।