{"_id":"694c4135723785a10509ba4a","slug":"bike-rider-crushed-by-speeding-truck-companion-injured-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-146210-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, साथी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, साथी घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
विजयीपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार शाम बाइक सवार को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।
थरियांव थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव निवासी संजय लोधी (30) मित्र परमी कुतुबपुर गांव निवासी सर्वेश के साथ बाइक से रीवां मध्य प्रदेश गया था। बाइक सवार बुधवार शाम लौट रहे थे। वह गोंदौरा मोड़ के पास पहुंचे थे। तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
इससे संजय ट्रक के नीचे आ गया। चालक ट्रक ने उसे रौंद दिया। बाइक सवार सर्वेश टक्कर लगने से दूसरी ओर गिरने से घायल हुआ। थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। (संवाद)
बाइकों की टक्कर में एक घायल
विजयीपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गनही मोड़ के पास बाइकों की टक्कर में एक युवक घायल हो गया। थाना क्षेत्र के गनही गांव निवासी बलराम बाइक से शाम को विजयीपुर सामान लेने जा रहे थे। गनही मोड़ के पास बाइकों में टक्कर से बलराम घायल हो गए। चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला है। (संवाद)
Trending Videos
थरियांव थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव निवासी संजय लोधी (30) मित्र परमी कुतुबपुर गांव निवासी सर्वेश के साथ बाइक से रीवां मध्य प्रदेश गया था। बाइक सवार बुधवार शाम लौट रहे थे। वह गोंदौरा मोड़ के पास पहुंचे थे। तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
इससे संजय ट्रक के नीचे आ गया। चालक ट्रक ने उसे रौंद दिया। बाइक सवार सर्वेश टक्कर लगने से दूसरी ओर गिरने से घायल हुआ। थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइकों की टक्कर में एक घायल
विजयीपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गनही मोड़ के पास बाइकों की टक्कर में एक युवक घायल हो गया। थाना क्षेत्र के गनही गांव निवासी बलराम बाइक से शाम को विजयीपुर सामान लेने जा रहे थे। गनही मोड़ के पास बाइकों में टक्कर से बलराम घायल हो गए। चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला है। (संवाद)
