{"_id":"694c40cb3fa56d2d5a09b1e6","slug":"main-water-line-broken-during-digging-of-electricity-pole-16-tube-wells-closed-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-146175-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: बिजली पोल की खुदाई में टूटी मुख्य वाटर लाइन, 16 नलकूप बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: बिजली पोल की खुदाई में टूटी मुख्य वाटर लाइन, 16 नलकूप बंद
विज्ञापन
फोटो-20-वाटर लाइन की मरम्मत करते नगर पालिका कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
बिंदकी। कस्बे में विद्युत निगम की लापरवाही से मुख्य वाटर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे नगर पालिका क्षेत्र के 16 नलकूप ठप हो गए। करीब 30 घंटे तक पूरी आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। मामले को लेकर नगर पालिका ने विद्युत निगम को नोटिस जारी किया है।
खजुहा रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास बिजली निगम की ओर से पोल लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। सोमवार देर शाम खुदाई के दौरान नगर पालिका की 18 इंची मुख्य वाटर लाइन टूट गई। यह लाइन ईदगाह के समीप स्थित नलकूप से जुड़ी हुई है।
लाइन टूटते ही भारी मात्रा में पानी बाहर बहने लगा। इससे स्थिति गंभीर हो गई। नगर पालिका ने मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मरम्मत कार्य शुरू कराया। मरम्मत के लिए कस्बे के सभी नलकूप बंद करने पड़े।
इस दौरान 16 नलकूपों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही। इससे नगर पालिका क्षेत्र के करीब 10 हजार घरों में पानी नहीं पहुंच सका और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
सभी नलकूपों की वाटर लाइनें आपस में जुड़ी हैं। एक नलकूप को भी चालू करने पर पानी टूटे पाइप वाले स्थान पर पहुंच जाता है। इससे मरम्मत कार्य प्रभावित होता। यह समस्या विद्युत विभाग की लापरवाही से आई है। मरम्मत पूरी होने के बाद बुधवार शाम 4:30 बजे जलापूर्ति बहाल कर दी गई। विद्युत निगम को नोटिस भेजकर क्षति की भरपाई की मांग की है।
- योगेश गुप्ता, अवर अभियंता, जलकल विभाग।
Trending Videos
खजुहा रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास बिजली निगम की ओर से पोल लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। सोमवार देर शाम खुदाई के दौरान नगर पालिका की 18 इंची मुख्य वाटर लाइन टूट गई। यह लाइन ईदगाह के समीप स्थित नलकूप से जुड़ी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाइन टूटते ही भारी मात्रा में पानी बाहर बहने लगा। इससे स्थिति गंभीर हो गई। नगर पालिका ने मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मरम्मत कार्य शुरू कराया। मरम्मत के लिए कस्बे के सभी नलकूप बंद करने पड़े।
इस दौरान 16 नलकूपों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही। इससे नगर पालिका क्षेत्र के करीब 10 हजार घरों में पानी नहीं पहुंच सका और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
सभी नलकूपों की वाटर लाइनें आपस में जुड़ी हैं। एक नलकूप को भी चालू करने पर पानी टूटे पाइप वाले स्थान पर पहुंच जाता है। इससे मरम्मत कार्य प्रभावित होता। यह समस्या विद्युत विभाग की लापरवाही से आई है। मरम्मत पूरी होने के बाद बुधवार शाम 4:30 बजे जलापूर्ति बहाल कर दी गई। विद्युत निगम को नोटिस भेजकर क्षति की भरपाई की मांग की है।
- योगेश गुप्ता, अवर अभियंता, जलकल विभाग।

फोटो-20-वाटर लाइन की मरम्मत करते नगर पालिका कर्मचारी। संवाद
