{"_id":"694c40dbdc7ae60a0f049acb","slug":"non-bailable-warrant-issued-against-six-locators-including-rangbaaz-dhaba-operator-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-146187-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: रंगबाज ढाबा संचालक समेत छह लोकेटरों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: रंगबाज ढाबा संचालक समेत छह लोकेटरों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के मामले में एसटीएफ की कार्रवाई के तहत रंगबाज ढाबा संचालक समेत छह लोकेटरों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। आरोपियों के हाजिर नहीं होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही पुलिस संपत्ति कुर्की का नोटिस भी जारी किया जाएगा।
11 नवंबर को थरियांव थाने में एसटीएफ की ओर से दर्ज प्राथमिकी में राधानगर थाने के जयरामनगर निवासी धीरेंद्र सिंह, अबू मोहम्मदपुर के ट्रक चालक विक्रम सिंह, एआरटीओ के चालक बबलू पटेल, खनिज अधिकारी और उनके चालक, राजू सिंह व लोकेटर मुकेश तिवारी को नामजद किया गया था। मौके पर धीरेंद्र सिंह और विक्रम सिंह को जेल भेजा गया था।
जांच में कुलदीप, बेराढ़ीवा के रंगबाज होटल संचालक संदीप पटेल और उसके करीबी, दबंग होटल के संचालक विकास पटेल सहित कुल 11 नाम सामने आए। इनमें से संदीप पटेल, निलंबित गनर राजू सिंह, बबलू पटेल, मुकेश तिवारी, कुलदीप और संदीप का करीबी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
वाराणसी एंटी करप्शन कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। विवेचक सीओ वीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश लगातार दी जा रही है और हाजिरी न होने पर कोर्ट से कुर्की का आदेश लिया जाएगा।
Trending Videos
11 नवंबर को थरियांव थाने में एसटीएफ की ओर से दर्ज प्राथमिकी में राधानगर थाने के जयरामनगर निवासी धीरेंद्र सिंह, अबू मोहम्मदपुर के ट्रक चालक विक्रम सिंह, एआरटीओ के चालक बबलू पटेल, खनिज अधिकारी और उनके चालक, राजू सिंह व लोकेटर मुकेश तिवारी को नामजद किया गया था। मौके पर धीरेंद्र सिंह और विक्रम सिंह को जेल भेजा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में कुलदीप, बेराढ़ीवा के रंगबाज होटल संचालक संदीप पटेल और उसके करीबी, दबंग होटल के संचालक विकास पटेल सहित कुल 11 नाम सामने आए। इनमें से संदीप पटेल, निलंबित गनर राजू सिंह, बबलू पटेल, मुकेश तिवारी, कुलदीप और संदीप का करीबी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
वाराणसी एंटी करप्शन कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। विवेचक सीओ वीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश लगातार दी जा रही है और हाजिरी न होने पर कोर्ट से कुर्की का आदेश लिया जाएगा।
