फतेहपुर। सीएम कार्यालय के अधिकारी बनकर आवास दिलाने का झांसा देकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले भगवानपुर गांव के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गाजीपुर थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह के अनुसार बुधवार को ककरेहा मोहनपुर स्थित एक बाग में छापा मारा। यहां ऑनलाइन ठगी में शामिल अर्जुन, अरुण सिंह, औगेंद्र सिंह निवासी भगवानपुर और कुंदन गोस्वामी निवासी बनकटा गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी लोगों को फोन कर खुद को सीएम कार्यालय का अधिकारी बताते थे और आवास दिलाने का भरोसा देते थे। इसके बाद फाइल चार्ज के नाम पर रुपये मांगते और भुगतान के लिए बारकोड भेजते थे। एक बार रकम मिलने के बाद फाइल अटकने का बहाना बनाकर दोबारा पैसे की मांग की जाती थी।
बरामद मोबाइल फोन की जांच में कई संदिग्ध नंबर मिले हैं जिनसे ठगी की जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

फोटो-44-गाजीपुर थाने मे पकड़े गए साइबर आरोपी। स्रोत पुलिस