{"_id":"68d694f3149bd0fb9e07076b","slug":"two-people-including-a-woman-died-in-road-accidents-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1279054-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: सड़क हादसों में महिला समेत दो घायलों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: सड़क हादसों में महिला समेत दो घायलों की मौत
सार
फतेहपुर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनाओं से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
फतेहपुर। अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो घायलों की इलाज दौरान मौत हो गई। दोनों की मामलों में बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है।
असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर मजरे अंदमऊ निवासी जयराम ने पुलिस को बताया कि पत्नी शिवकली मंगलवार को जंगल से घर आ रहीं थीं। तभी बाइक सवार गौरव कुमार ने पत्नी को टक्कर मार दी। असोथर पीएचसी में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सवार की तलाश की जा रही है।
उधर, मलवां थाना क्षेत्र के करसवां गांव निवासी मंजू देवी ने बिंदकी पुलिस को बताया कि पति सुरेंद्र, बहनोई रामराज संग एक सितंबर को जनता मोड़ पर गांव आने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े थे। तभी बाइक सवार की टक्कर से वह घायल हो गए। कानपुर हैलट में चार सितंबर को इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाल लान सिंह ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर मजरे अंदमऊ निवासी जयराम ने पुलिस को बताया कि पत्नी शिवकली मंगलवार को जंगल से घर आ रहीं थीं। तभी बाइक सवार गौरव कुमार ने पत्नी को टक्कर मार दी। असोथर पीएचसी में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सवार की तलाश की जा रही है।
उधर, मलवां थाना क्षेत्र के करसवां गांव निवासी मंजू देवी ने बिंदकी पुलिस को बताया कि पति सुरेंद्र, बहनोई रामराज संग एक सितंबर को जनता मोड़ पर गांव आने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े थे। तभी बाइक सवार की टक्कर से वह घायल हो गए। कानपुर हैलट में चार सितंबर को इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाल लान सिंह ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन