{"_id":"6926f878313cf1ba090ef6b0","slug":"fatehpur-a-day-before-the-wedding-the-accountant-committed-suicide-by-hanging-himself-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur: शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार ने कानूनगो पर लगाया दबाव बनाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur: शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार ने कानूनगो पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:25 PM IST
विज्ञापन
बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा में शादी से ठीक एक दिन पहले लेखपाल की आत्महत्या से हड़कंप मच गया। घर के कमरे में करीब तीस घंटे तक फंदे से लटकते रहे सुधीर (28) के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
Trending Videos
परिवार की तहरीर पर पुलिस ने कानूनगो शिवराम और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों का कहना है कि मृतक की ड्यूटी एसआईआर में लगी थी, जहां उस पर लगातार अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था। इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। मृतक की बहन ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए कहा कि रिपोर्ट में उनकी पूरी बातें शामिल नहीं की गईं। परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन