{"_id":"5eff911c8ebc3e42f10027d8","slug":"accident-ghatampur-news-knp569152480","type":"story","status":"publish","title_hn":"खड़े ट्रक से डंपर टकराया, चालक-खलासी जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खड़े ट्रक से डंपर टकराया, चालक-खलासी जख्मी
विज्ञापन
accident
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर/पतारा (कानपुर)। शुक्रवार की भोर पहर कानपुर-सागर राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में डंपर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए वहीं, उसका चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
गांव हिम्मतपुर, सराही (रायबरेली) निवासी चालक आशीष कुमार (32) अपने खलासी संजीव कुमार यादव (30) निवासी अचलगंज (उन्नाव) के साथ डंपर लेकर पत्थर की गिट्टी लादने कबरई (महोबा) जा रहा था। भोर पहर 4 बजे के आसपास जैसे ही पतारा क्षेत्र के बरनांव मोड़ के निकट पहुंचा। तभी, डंपर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में चालक और खलासी केबिन में ही फंस गए। पुलिस ने डंपर के केबिन में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकालने के बाद सीएचसी पतारा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर तत्काल कानपुर रेफर कर दिया।
पिकप और डंपर टकराए, तीन घायल
पतारा। शुक्रवार दोपहर बाद कस्बे के हिरनी मोड़ के पास पिकअप लोडर के सामने से आ रहे डंपर से भिड़ गया। हादसे में पिकअप पर सवार तीन लोग घायल हो गए। सीचएचसी पतारा से कानपुर रेफर किया गया है। अकबरपुर (कानपुर देहात) निवासी दीपू सिंह (25) पिकप लोडर लेकर घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रहा था। पतारा क्षेत्र के हिरनी मोड़ के पास सामने से आ रहे डंपर से लोडर की भिड़ंत हो गई।
हादसे में पिकप चालक दीपू सिंह के अलावा उसके साथ लोडर पर सवार अकबरपुर निवासी संजीव कुमार (24) और उसका भाई राजकुमार भी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पतारा भेजा गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तीनों को कानपुर रेफर कर दिया। वहीं, हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।
बाइक की टक्कर से किशोर घायल
पतारा। शुक्रवार दोपहर कस्बे के तिलसड़ा रोड पर सड़क पार कर रहे किशोर को बाइक सवार टक्कर मारते हुए निकल गया। निकल गया। किशोर को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने कानपुर रेफर किया है। कस्बा निवासी मनोज कुमार का पुत्र पुष्पेंद्र (11) घर से पैदल दुकान में कुछ सामान खरीदने गया था। वहीं से वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया।
Trending Videos
गांव हिम्मतपुर, सराही (रायबरेली) निवासी चालक आशीष कुमार (32) अपने खलासी संजीव कुमार यादव (30) निवासी अचलगंज (उन्नाव) के साथ डंपर लेकर पत्थर की गिट्टी लादने कबरई (महोबा) जा रहा था। भोर पहर 4 बजे के आसपास जैसे ही पतारा क्षेत्र के बरनांव मोड़ के निकट पहुंचा। तभी, डंपर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में चालक और खलासी केबिन में ही फंस गए। पुलिस ने डंपर के केबिन में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकालने के बाद सीएचसी पतारा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर तत्काल कानपुर रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिकप और डंपर टकराए, तीन घायल
पतारा। शुक्रवार दोपहर बाद कस्बे के हिरनी मोड़ के पास पिकअप लोडर के सामने से आ रहे डंपर से भिड़ गया। हादसे में पिकअप पर सवार तीन लोग घायल हो गए। सीचएचसी पतारा से कानपुर रेफर किया गया है। अकबरपुर (कानपुर देहात) निवासी दीपू सिंह (25) पिकप लोडर लेकर घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रहा था। पतारा क्षेत्र के हिरनी मोड़ के पास सामने से आ रहे डंपर से लोडर की भिड़ंत हो गई।
हादसे में पिकप चालक दीपू सिंह के अलावा उसके साथ लोडर पर सवार अकबरपुर निवासी संजीव कुमार (24) और उसका भाई राजकुमार भी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पतारा भेजा गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तीनों को कानपुर रेफर कर दिया। वहीं, हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।
बाइक की टक्कर से किशोर घायल
पतारा। शुक्रवार दोपहर कस्बे के तिलसड़ा रोड पर सड़क पार कर रहे किशोर को बाइक सवार टक्कर मारते हुए निकल गया। निकल गया। किशोर को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने कानपुर रेफर किया है। कस्बा निवासी मनोज कुमार का पुत्र पुष्पेंद्र (11) घर से पैदल दुकान में कुछ सामान खरीदने गया था। वहीं से वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया।
