{"_id":"5f11fad98ebc3e63be7627bc","slug":"accident-ghatampur-news-knp5717850140","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंखे में उतरे करंट से किसान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंखे में उतरे करंट से किसान की मौत
विज्ञापन
accident
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। शुक्रवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव घटवा और बंबुरहा में बिजली का करंट लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक किसान की मौत हो गई। जबकि, एक युवक झुलस गया।
पहली घटना गांव घटवा (बबुंरहा) में हुई। गांव निवासी सुनील कुमार यादव (38) घर में फर्राटा वाला पंखा चलाकर सोया था। सुबह बिस्तर से उठने के बाद जैसे ही पंखा बंद करने के लिए उस पर हाथ लगाया तभी करंट की चपेट में आ गया। चीख सुनकर परिजन दौड़े उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
गांव निवासी बलवीर यादव ने बताया कि सुनील कुमार किसान था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं, दूसरा हादसा बंबुरहा गांव में हुआ। गांव निवासी धीरज पाल (26) सुबह अपने खेतों में लगे नलकूप को चालू करने गया। जैसे ही र्स्टाटर पर हाथ लगाया तो करंट की चपेट में आ गया। वह चीख माकर जमीन पर गिर गया। उसे एक वाहन से अस्पताल ले भागे। इलाज के बाद धीरज की हालत में सुधार हुआ। गांव पंचायत के प्रधान आदर्श प्रताप सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। बताया कि अधिक वोल्टेज आने से लोगों के घरों में लगे उपकरण फुंक रहे हैं जबकि, उनमें करंट भी उतर रहा है।
Trending Videos
पहली घटना गांव घटवा (बबुंरहा) में हुई। गांव निवासी सुनील कुमार यादव (38) घर में फर्राटा वाला पंखा चलाकर सोया था। सुबह बिस्तर से उठने के बाद जैसे ही पंखा बंद करने के लिए उस पर हाथ लगाया तभी करंट की चपेट में आ गया। चीख सुनकर परिजन दौड़े उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव निवासी बलवीर यादव ने बताया कि सुनील कुमार किसान था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं, दूसरा हादसा बंबुरहा गांव में हुआ। गांव निवासी धीरज पाल (26) सुबह अपने खेतों में लगे नलकूप को चालू करने गया। जैसे ही र्स्टाटर पर हाथ लगाया तो करंट की चपेट में आ गया। वह चीख माकर जमीन पर गिर गया। उसे एक वाहन से अस्पताल ले भागे। इलाज के बाद धीरज की हालत में सुधार हुआ। गांव पंचायत के प्रधान आदर्श प्रताप सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। बताया कि अधिक वोल्टेज आने से लोगों के घरों में लगे उपकरण फुंक रहे हैं जबकि, उनमें करंट भी उतर रहा है।
