{"_id":"5f11fb8e8ebc3e63a81dc95d","slug":"accident-ghatampur-news-knp5717853120","type":"story","status":"publish","title_hn":"डंपर की टक्कर से वाल्वो बस पलटी, चालक की मौत, 24 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डंपर की टक्कर से वाल्वो बस पलटी, चालक की मौत, 24 घायल
विज्ञापन
कानपुर के घाटमपुर कस्बे में डंपर की टक्कर के बाद पलटी पड़ी वाल्वो बस। संवाद
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। शुक्रवार की भोर पहर कस्बे के मुख्य चौराहे पर डंपर की टक्कर लगने से मजदूरों से भरी वाल्वो बस सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में बस के चालक की मौत हो गई जबकि, 24 लोग घायल हो गए। इनमें छह की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है। हादसे का शिकार हुए लोग पॉवर प्लांट के मजदूर हैं, जोकि बलिया से कोटा (राजस्थान) जा रहे थे। बस में चालक और खलासी सहित कुल 40 लोग सवार थे, उनमें मजदूरों की संख्या 38 थी।
मजदूरों रामदयाल, प्रमोद वर्मा, रामजी प्रजापति, सुरेंद्र और केशव ने बताया कि वह लोग बलिया जिले के निवासी हैं। बताया कि रावत भाटा, कोटा (राजस्थान) में स्थित एनपीसीएल के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट की सहयोगी कंपनियों में मजदूरी करते हैं। लाकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घर बलिया लौट गए थे। काम शुरू होने के बाद कंपनी वालों ने बस भेजकर फिर बुलाया था। भोर पहर करीब तीन बजे के आसपास बस जैसे ही घाटमपुर के मुख्य चौराहे पर पहुंची। तभी, विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। चालक सुरेश कुमार मीना (30) निवासी जताला पापरी इंदरगढ़ कुंडी (राजस्थान) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, 24 अन्य घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पुलिस और आसपास के लोग पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी भेजना शुरू किया। जहां डाक्टरों ने 24 घायलों का प्राथमिक उपचार करने के साथ ही छह घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। एकसाथ पहुंचे 24 घायलों को देख सीएचसी में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्परता के साथ सभी का प्राथमिक उपचार शुरू किया।
यह लोग घायल हुए
वाल्वो बस पलटने की घटना में कुल 24 लोग घायल हुए। इनमें जितेंद्र वर्मा, अशोक, जगमोहन, अश्वनी, कन्हैया, रामजी, रामदयाल, श्यामप्रकाश, रामविहारी, अरुण, सोनू, प्रमोद, भागवा, पंचराज, वीरबहादुर, मनू, अशोक कुमार, पुष्पेंद्र, साश्वनि, रामकुमार, रमेश कुमार, राकेश वर्मा, प्रदीप कुमार और मुकेश शामिल हैं।
संयोग से बड़ा हादसा बचा
घाटमपुर। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त बस पर सवार अधिकांश लोग नींद में थे। बस के पलटते सभी अपनी सीटों से नीचे गिरे। देखा तो सभी बस के अंदर फंसे थे, जिससे चीख-पुकार मच गई। चौराहे पर तैनात पिकेट ड्युटी के जवानों ने बताया कि संयोग से बस में आग नहीं लगी। वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता है।
दूसरी बस से वापस घरों को लौटे
घाटमपुर। हादसे के बाद 33 मजदूर दूसरी बस से वापस फिर अपने घरों को बलिया लौट गए। सीएचसी में मौजूद मजदूरों ने बताया कि बलिया से पावर प्लांट जाने को निकले थे। बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो जाने के बाद पावर प्लांट जाने का इरादा बदल दिया। कंपनी ने दूसरी बस भेजने की बात कही है जो शाम तक घाटमपुर आ जाएगी। वह लोग वापस अपने घर लौटेंगे। पुलिस ने बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है।
--------------
फोटो- 17 जीटीआरपी 1 और 2- डिवाइडर पर पलटने से दुघर्टनाग्रस्त हुई वाल्वो बस।
फोटो- 17 जीटीआरपी 3 से 7 तक- सीएचसी में भर्ती हादसे में गंभीर घायल हुए लोग।
फोटो- 17 जीटीआरपी 8 और 9- सीएचसी परिसर में अपने सामान के साथ मौजूद अन्य मजदूर।
Trending Videos
मजदूरों रामदयाल, प्रमोद वर्मा, रामजी प्रजापति, सुरेंद्र और केशव ने बताया कि वह लोग बलिया जिले के निवासी हैं। बताया कि रावत भाटा, कोटा (राजस्थान) में स्थित एनपीसीएल के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट की सहयोगी कंपनियों में मजदूरी करते हैं। लाकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घर बलिया लौट गए थे। काम शुरू होने के बाद कंपनी वालों ने बस भेजकर फिर बुलाया था। भोर पहर करीब तीन बजे के आसपास बस जैसे ही घाटमपुर के मुख्य चौराहे पर पहुंची। तभी, विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। चालक सुरेश कुमार मीना (30) निवासी जताला पापरी इंदरगढ़ कुंडी (राजस्थान) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, 24 अन्य घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना पर पुलिस और आसपास के लोग पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी भेजना शुरू किया। जहां डाक्टरों ने 24 घायलों का प्राथमिक उपचार करने के साथ ही छह घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। एकसाथ पहुंचे 24 घायलों को देख सीएचसी में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्परता के साथ सभी का प्राथमिक उपचार शुरू किया।
यह लोग घायल हुए
वाल्वो बस पलटने की घटना में कुल 24 लोग घायल हुए। इनमें जितेंद्र वर्मा, अशोक, जगमोहन, अश्वनी, कन्हैया, रामजी, रामदयाल, श्यामप्रकाश, रामविहारी, अरुण, सोनू, प्रमोद, भागवा, पंचराज, वीरबहादुर, मनू, अशोक कुमार, पुष्पेंद्र, साश्वनि, रामकुमार, रमेश कुमार, राकेश वर्मा, प्रदीप कुमार और मुकेश शामिल हैं।
संयोग से बड़ा हादसा बचा
घाटमपुर। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त बस पर सवार अधिकांश लोग नींद में थे। बस के पलटते सभी अपनी सीटों से नीचे गिरे। देखा तो सभी बस के अंदर फंसे थे, जिससे चीख-पुकार मच गई। चौराहे पर तैनात पिकेट ड्युटी के जवानों ने बताया कि संयोग से बस में आग नहीं लगी। वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता है।
दूसरी बस से वापस घरों को लौटे
घाटमपुर। हादसे के बाद 33 मजदूर दूसरी बस से वापस फिर अपने घरों को बलिया लौट गए। सीएचसी में मौजूद मजदूरों ने बताया कि बलिया से पावर प्लांट जाने को निकले थे। बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो जाने के बाद पावर प्लांट जाने का इरादा बदल दिया। कंपनी ने दूसरी बस भेजने की बात कही है जो शाम तक घाटमपुर आ जाएगी। वह लोग वापस अपने घर लौटेंगे। पुलिस ने बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है।
--------------
फोटो- 17 जीटीआरपी 1 और 2- डिवाइडर पर पलटने से दुघर्टनाग्रस्त हुई वाल्वो बस।
फोटो- 17 जीटीआरपी 3 से 7 तक- सीएचसी में भर्ती हादसे में गंभीर घायल हुए लोग।
फोटो- 17 जीटीआरपी 8 और 9- सीएचसी परिसर में अपने सामान के साथ मौजूद अन्य मजदूर।
