{"_id":"5eff911d8ebc3e42c2049f2b","slug":"corona-ghatampur-news-knp569152572","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो और युवकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो और युवकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो और प्रवासी युवकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनको आइसोलेट कराया गया है। जबकि, परिजनों को क्वारंटीन कराया गया है। क्षेत्र में चार दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 09 पहुंच गई है।
पहला मामला पतारा क्षेत्र के गांव भोलापुरवा (बरनांव) का है। गांव निवासी प्रवासी युवक (35) 27 जून को गुजरात से अपने गांव लौटा था और पतारा सीएचसी में अपनी जांच कराई थी। परिवार के छह सदस्यों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं और उनको क्वांरटीन कराया गया है।
दूसरा मामला साढ़ क्षेत्र के बैजूपुर गांव का है। यहां पर 25 वर्षीय युवक एक जुलाई को दिल्ली से लौटकर आया था। सीएचसी में जांच कराई थी और सैंपल भेजा गया था। गुरुवार की देररात युवक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस-प्रशासन आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।
ब्लाक कर्मियों की जांच हुई
पतारा विकास खंड में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद शुक्रवार को 22 अन्य कर्मचारियों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए। जबकि, ब्लाक परिसर का सैनिटाइजेशन कराया गया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. नीरज सचान ने बताया कि इससे पहले 27 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए थे। इनमें एपीओ की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।
Trending Videos
पहला मामला पतारा क्षेत्र के गांव भोलापुरवा (बरनांव) का है। गांव निवासी प्रवासी युवक (35) 27 जून को गुजरात से अपने गांव लौटा था और पतारा सीएचसी में अपनी जांच कराई थी। परिवार के छह सदस्यों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं और उनको क्वांरटीन कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मामला साढ़ क्षेत्र के बैजूपुर गांव का है। यहां पर 25 वर्षीय युवक एक जुलाई को दिल्ली से लौटकर आया था। सीएचसी में जांच कराई थी और सैंपल भेजा गया था। गुरुवार की देररात युवक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस-प्रशासन आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।
ब्लाक कर्मियों की जांच हुई
पतारा विकास खंड में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद शुक्रवार को 22 अन्य कर्मचारियों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए। जबकि, ब्लाक परिसर का सैनिटाइजेशन कराया गया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. नीरज सचान ने बताया कि इससे पहले 27 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए थे। इनमें एपीओ की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।
