{"_id":"5f04d4fe8ebc3e42ae3d4096","slug":"corona-ghatampur-news-knp569917071","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर में चार और कोरोना पॉजिटिव निकले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर में चार और कोरोना पॉजिटिव निकले
विज्ञापन
corona
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर (टीचर्स कालोनी) में चार और लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मोहल्ले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह पहुंच गई है। रिपोर्ट की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की टीमें सक्रिय हो गईं। संक्रमितों को आइसोलेशन के लिए कानपुर भिजवाया गया है। परिजनों को क्वारंटीन कराने के साथ मोहल्ले का सैनिटाइज कराया गया।
सीएचसी चिकित्साधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्रा ने बताया कि सोमवार को मोहल्ला निवासी इंटर कालेज के रिटायर शिक्षक और उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके चलते उनके संपर्क में आने वाले 30 लोगों के नमूने लिए गए थे। बताया कि पूल सैंपलिंग के दौरान मंगलवार को चार अन्य की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
इनमें मोहल्ला निवासी एक महिला और उसकी बेटी के अलावा एक 40 वर्षीय व्यक्ति और हंसपुरम (कानपुर) निवासी एक शिक्षक शामिल है। बताया कि शिक्षक कोरियां इंटर कालेज में तैनात है, और उन्होंने अपनी जांच घाटमपुर में ही कराई थी। टीचर्स कॉलोनी में पॉजिटिव मिले तीन अन्य मरीज रिटायर शिक्षक के पड़ोसी हैं। पालिका के ईओ उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद टीचर्स कॉलोनी को सैनिटाइज करवाया गया है। जबकि, पुलिस के सहयोग से मोहल्ले की गलियों को सीज कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है। तहसील, नगर पालिका, कचहरी, ब्लाक, अस्पताल, बैंकों और अन्य सरकारी/अर्द्धं सरकारी कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाई गई है।
Trending Videos
सीएचसी चिकित्साधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्रा ने बताया कि सोमवार को मोहल्ला निवासी इंटर कालेज के रिटायर शिक्षक और उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके चलते उनके संपर्क में आने वाले 30 लोगों के नमूने लिए गए थे। बताया कि पूल सैंपलिंग के दौरान मंगलवार को चार अन्य की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें मोहल्ला निवासी एक महिला और उसकी बेटी के अलावा एक 40 वर्षीय व्यक्ति और हंसपुरम (कानपुर) निवासी एक शिक्षक शामिल है। बताया कि शिक्षक कोरियां इंटर कालेज में तैनात है, और उन्होंने अपनी जांच घाटमपुर में ही कराई थी। टीचर्स कॉलोनी में पॉजिटिव मिले तीन अन्य मरीज रिटायर शिक्षक के पड़ोसी हैं। पालिका के ईओ उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद टीचर्स कॉलोनी को सैनिटाइज करवाया गया है। जबकि, पुलिस के सहयोग से मोहल्ले की गलियों को सीज कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है। तहसील, नगर पालिका, कचहरी, ब्लाक, अस्पताल, बैंकों और अन्य सरकारी/अर्द्धं सरकारी कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाई गई है।
