{"_id":"5f0239ba8ebc3e431f80000b","slug":"crime-ghatampur-news-knp569529926","type":"story","status":"publish","title_hn":"आग लगने से महिला झुलसी, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आग लगने से महिला झुलसी, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मखौली गांव में रसोई गैस लीक करने से आग लग गई। इसकी चपेट आकर महिला की मौत हो गई। रेउना पुलिस चौकी क्षेत्र के मखौली गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह घर के बाहर चाय-पानी की गुमटी रखे है। शनिवार की शाम करीब 6 बजे उसकी पत्नी राधिका (28) दुकान में बिक्री करने के लिए रसोईघर में अंडे उबालने गई थी। उसने जैसे ही गैस सिलिंडर का रेग्युलेटर खोलकर माचिस की तीली जलाई, तभी अचानक आग लग गई। राधिका गंभीर रूप से झुलस गई।
उसे तत्काल सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने हैलट अस्पताल (कानपुर) रेफर कर दिया। लेकिन, हैलट पहुंचने से पहले राधिका की रास्ते में ही मौत हो गई। परिजन शव को घाटमपुर लौटा लाए और हमीरपुर के कस्बा बिवांर में मायकेवालों को सूचना दी। राधिका का पिता लल्लू प्रसाद और अन्य लोग मखौली आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाल सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। मृतका के तीन बच्चे हैं सबसे छोटा बच्चा डेढ़ वर्ष का बताया गया है। राधिका की मौत से बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।
Trending Videos
उसे तत्काल सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने हैलट अस्पताल (कानपुर) रेफर कर दिया। लेकिन, हैलट पहुंचने से पहले राधिका की रास्ते में ही मौत हो गई। परिजन शव को घाटमपुर लौटा लाए और हमीरपुर के कस्बा बिवांर में मायकेवालों को सूचना दी। राधिका का पिता लल्लू प्रसाद और अन्य लोग मखौली आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। मृतका के तीन बच्चे हैं सबसे छोटा बच्चा डेढ़ वर्ष का बताया गया है। राधिका की मौत से बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।
