{"_id":"5f0e07168ebc3e63547314fb","slug":"crime-ghatampur-news-knp571214932","type":"story","status":"publish","title_hn":"लापता युवक का कंकाल बरामद, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लापता युवक का कंकाल बरामद, हत्या का आरोप
विज्ञापन
crime
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
सजेती/घाटमपुर (कानपुर)। थाना सजेती क्षेत्र के गांव कोटरा (मकरंदपुर) निवासी एक युवक का कंकाल पड़ोसी गांव सुजानपुर के बाहर खेतों में पड़ा मिला। उसकी पहचान पैंट की जेब से बरामद आधार कार्ड से की गई। पिता ने गांव के दो युवकों के खिलाफ हत्या का आरोप लगा थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक दो सप्ताह से लापता था।
मंगलवार की सुबह सुजानपुर गांव के बाहर लोगों ने एक नर कंकाल पड़ा देखा। कंकाल से कुछ दूरी पर एक पैंट और जूते भी पड़े थे। शव को जंगली जीवों ने नोचकर खा डाला था। उसमें खाल और मांस का नामोनिशान नहीं था। पुलिस को नर कंकाल मिलने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सजेती थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने जांच शुरू करने के साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलवाया। कंकाल से कुछ दूर पड़े पैंट की जेब की तलाशी लेने पर एक पर्स में आधार कार्ड बरामद हुआ। मृतक की पहचान हुई। एसओ ने बताया कि आधार कार्ड में मृतक का नाम रामकुमार सिंह (30) पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम कोटरा (सजेती) लिखा था। शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना पाकर मृतक का पिता, भाई और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पहचान की। परिजनों ने बताया कि रामकुमार सिंह दस दिन पहले घर से ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। उसका कोई अतापता नहीं लगा। घरवालों ने उसकी कोई सुधि नहीं ली। शाम को मृतक के पिता ने पुलिस को एक प्रार्थनापत्र दिया। जिसमें उसने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए गांव के दो युवकों के ऊपर शक जाहिर किया है। इधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई करेंगे। बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है।
चार महीने पहले हुई थी शादी
कोटरा (मकरंदपुर) गांव निवासी रामकुमार सिंह की शादी इसी वर्ष (22 फरवरी 2020) को हुई थी। ग्राम प्रधान सूबेदार सिंह ने बताया कि उसकी ससुराल ग्राम रूरा थाना कुंठौद (जालौन) में हैं। बताया कि रामकुमार की मां की मौत हो चुकी है परिवार में पिता के अलावा पांच भाई हैं। वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि रामकुमार बारह दिन पहले घर से ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। वह लोग निश्ंिचत थे कि वह अपनी ससुराल में होगा। उसकी कोई खोजबीन भी नहीं की। वहीं, गांव के लोगों ने बताया कि रामकुमार सिंह शराब का लती था और कोई काम-धंधा भी नहीं करता था, जिससे उसके परिजन भी नाराज रहते थे।
आखिरी बार फोन पर बहन से की थी बात
एक ओर जहां पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और जांच के बाद रिपोर्ट लिखने की बात कह रही है। वहीं, परिजनों का कहना है कि रामकुमार की हत्या की गई है। मृतक के पिता रणधीर सिंह और भाई शिव कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई की रात आरोपियों ने रामकुमार को शराब पिलाई फिर उसकी हत्या कर दी। बताया कि उसी दिन रात में 9 बजे रात को उसके फोन से बहन से बात भी कराई थी। इसके बाद से फोन स्विच आफ बताने लगा था। बताया कि आरोपियों ने गांव की एक दुकान में आग लगा दी थी। जानकारी रामकुमार ने दुकान मालिक को दी थी। जिससे आरोपी नाराज थे और वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटनास्थल पर मृतक के जूतों के अलावा एक जोड़ी चप्पलें पड़ी मिलीं, बरामद चप्पलें आरोपियों की हो सकती हैं।
Trending Videos
मंगलवार की सुबह सुजानपुर गांव के बाहर लोगों ने एक नर कंकाल पड़ा देखा। कंकाल से कुछ दूरी पर एक पैंट और जूते भी पड़े थे। शव को जंगली जीवों ने नोचकर खा डाला था। उसमें खाल और मांस का नामोनिशान नहीं था। पुलिस को नर कंकाल मिलने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सजेती थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने जांच शुरू करने के साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलवाया। कंकाल से कुछ दूर पड़े पैंट की जेब की तलाशी लेने पर एक पर्स में आधार कार्ड बरामद हुआ। मृतक की पहचान हुई। एसओ ने बताया कि आधार कार्ड में मृतक का नाम रामकुमार सिंह (30) पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम कोटरा (सजेती) लिखा था। शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पाकर मृतक का पिता, भाई और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पहचान की। परिजनों ने बताया कि रामकुमार सिंह दस दिन पहले घर से ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। उसका कोई अतापता नहीं लगा। घरवालों ने उसकी कोई सुधि नहीं ली। शाम को मृतक के पिता ने पुलिस को एक प्रार्थनापत्र दिया। जिसमें उसने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए गांव के दो युवकों के ऊपर शक जाहिर किया है। इधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई करेंगे। बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है।
चार महीने पहले हुई थी शादी
कोटरा (मकरंदपुर) गांव निवासी रामकुमार सिंह की शादी इसी वर्ष (22 फरवरी 2020) को हुई थी। ग्राम प्रधान सूबेदार सिंह ने बताया कि उसकी ससुराल ग्राम रूरा थाना कुंठौद (जालौन) में हैं। बताया कि रामकुमार की मां की मौत हो चुकी है परिवार में पिता के अलावा पांच भाई हैं। वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि रामकुमार बारह दिन पहले घर से ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। वह लोग निश्ंिचत थे कि वह अपनी ससुराल में होगा। उसकी कोई खोजबीन भी नहीं की। वहीं, गांव के लोगों ने बताया कि रामकुमार सिंह शराब का लती था और कोई काम-धंधा भी नहीं करता था, जिससे उसके परिजन भी नाराज रहते थे।
आखिरी बार फोन पर बहन से की थी बात
एक ओर जहां पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और जांच के बाद रिपोर्ट लिखने की बात कह रही है। वहीं, परिजनों का कहना है कि रामकुमार की हत्या की गई है। मृतक के पिता रणधीर सिंह और भाई शिव कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई की रात आरोपियों ने रामकुमार को शराब पिलाई फिर उसकी हत्या कर दी। बताया कि उसी दिन रात में 9 बजे रात को उसके फोन से बहन से बात भी कराई थी। इसके बाद से फोन स्विच आफ बताने लगा था। बताया कि आरोपियों ने गांव की एक दुकान में आग लगा दी थी। जानकारी रामकुमार ने दुकान मालिक को दी थी। जिससे आरोपी नाराज थे और वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटनास्थल पर मृतक के जूतों के अलावा एक जोड़ी चप्पलें पड़ी मिलीं, बरामद चप्पलें आरोपियों की हो सकती हैं।
