{"_id":"5f10b2848ebc3e638375b124","slug":"crime-ghatampur-news-knp5715942177","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दो लाख रुपये की लूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दो लाख रुपये की लूट
विज्ञापन
crime
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर/भीतरगांव। बुधवार की देरशाम साढ़ क्षेत्र के चितौली गांव के पास बदमाशों ने ग्राहक सेवाकेंद्र संचालक से दो लाख रुपये व लैपटॉप लूटकर फरार हो गए। घटना की तहरीर दी गई। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही। एक अन्य घटना देररात साढ़ के मथुरापुर मोड़ के पास हुई। जहां बदमाशों ने होमगार्ड से बाइक और नगदी लूटकर फरार हो गए।
सजेती थाना क्षेत्र के गांव चितौली निवासी रामराज कुरील ने बताया कि वह बरीपाल में एसबीआई शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र संचालक है। बुधवार शाम 7.30 बजे दुकान बंद करने के बाद बाइक से चितौली गांव लौट रहा था। रास्ते में असगहा और चितौली गांवों के बीच सूनसान जगह पर पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने बाइक में टक्कर मार गिरा दिया। इसके बाद दो युवकों ने उसका बैग और मोबाइल छीन लिया। रामराज ने बताया कि बैग में करीब दो लाख रुपये नगद, लैपटाप और बैंक के कागजातों के अलावा एटीएम और ड्राइविंग लाइसेंस भी था। लुटेरे असगहा गांव की ओर भाग निकले। घटना की सूचना सजेती पुलिस को दी। रामराज ने बताया कि पुलिस ने उसकी तहरीर ले ली है लेकिन, जांच करने की बात कहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
इधर, साढ़ थानाक्षेत्र के मथुरापुर मोड़ के पास बुधवार देररात पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने ड्युटी पर जा रहे एक होमगार्ड की बाइक लूट ली।
साढ़ के शाहपुर गांव निवासी अजीत सिंह यादव होमगार्ड है। बताया कि पड़ोसी जिले फतेहपुर के जहानाबाद थाने में ड्युटी करता है। बुधवार देरशाम बाइक से ड्युटी पर जा रहा था। मथुरापुर मोड़ के पास एक व्यक्ति ने हाथ देकर रोका। उसके रुकते ही सड़क किनारे छिपा एक और युवक निकलकर बाहर आ गया और होमगार्ड की बाइक और जेब में पड़ा पर्स जिसमें 1200 रुपये थे छीनकर जहानाबाद की ओर भाग निकले। होमगार्ड ने बताया कि एक युवक बाइक लेकर भागा जबकि, दूसरा पैदल ही रिंद नदी ओर भाग निकला था। घटनास्थल से बिरहर पुलिस चौकी नजदीक ही बताई गई है।
होमगार्ड के साथ हुई लूट की घटना की सूचना पाकर पुलिस रात में पहुंची और लुटेरों की तलाश की लेकिन, वह नहीं मिले। होमगार्ड की तहरीर पर साढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, गुरुवार सुबह लूटी गई बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खंती में पड़ी पाई गई।
Trending Videos
सजेती थाना क्षेत्र के गांव चितौली निवासी रामराज कुरील ने बताया कि वह बरीपाल में एसबीआई शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र संचालक है। बुधवार शाम 7.30 बजे दुकान बंद करने के बाद बाइक से चितौली गांव लौट रहा था। रास्ते में असगहा और चितौली गांवों के बीच सूनसान जगह पर पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने बाइक में टक्कर मार गिरा दिया। इसके बाद दो युवकों ने उसका बैग और मोबाइल छीन लिया। रामराज ने बताया कि बैग में करीब दो लाख रुपये नगद, लैपटाप और बैंक के कागजातों के अलावा एटीएम और ड्राइविंग लाइसेंस भी था। लुटेरे असगहा गांव की ओर भाग निकले। घटना की सूचना सजेती पुलिस को दी। रामराज ने बताया कि पुलिस ने उसकी तहरीर ले ली है लेकिन, जांच करने की बात कहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, साढ़ थानाक्षेत्र के मथुरापुर मोड़ के पास बुधवार देररात पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने ड्युटी पर जा रहे एक होमगार्ड की बाइक लूट ली।
साढ़ के शाहपुर गांव निवासी अजीत सिंह यादव होमगार्ड है। बताया कि पड़ोसी जिले फतेहपुर के जहानाबाद थाने में ड्युटी करता है। बुधवार देरशाम बाइक से ड्युटी पर जा रहा था। मथुरापुर मोड़ के पास एक व्यक्ति ने हाथ देकर रोका। उसके रुकते ही सड़क किनारे छिपा एक और युवक निकलकर बाहर आ गया और होमगार्ड की बाइक और जेब में पड़ा पर्स जिसमें 1200 रुपये थे छीनकर जहानाबाद की ओर भाग निकले। होमगार्ड ने बताया कि एक युवक बाइक लेकर भागा जबकि, दूसरा पैदल ही रिंद नदी ओर भाग निकला था। घटनास्थल से बिरहर पुलिस चौकी नजदीक ही बताई गई है।
होमगार्ड के साथ हुई लूट की घटना की सूचना पाकर पुलिस रात में पहुंची और लुटेरों की तलाश की लेकिन, वह नहीं मिले। होमगार्ड की तहरीर पर साढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, गुरुवार सुबह लूटी गई बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खंती में पड़ी पाई गई।
