{"_id":"5f0239b98ebc3e431836d7fd","slug":"electicity-ghatampur-news-knp5695298102","type":"story","status":"publish","title_hn":"चार दिन में तीन ट्रांसफार्मर फुं के","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चार दिन में तीन ट्रांसफार्मर फुं के
विज्ञापन
electicity
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते चार दिनों के भीतर तीन ट्रांसफार्मर फुंक गए। कस्बे के दीना मार्केट रोड और उसके आसपास के इलाकों में लोग बिजली संकट से परेशान हैं। इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक व प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी से की गई। इस पर उन्होंने विद्युत विभाग के एसडीओ को फोन पर फटकार लगाई और नया ट्रांसफार्मर लगवाने के निर्देश दिए।
कस्बे के दीना मार्केट रोड के सामने रखा 400 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर चार दिन पहले अधिक लोड के चलते अचानक तेज आवाज के साथ जल गया। इससे 20 घंटे तक कस्बे के तीन मोहल्लों की आपूर्ति ठप रही। विभाग की ओर से दूसरा ट्रांसफार्मर भेजकर लगवाया गया। लेकिन, वह दो घंटे बाद ही खराब हो गया।
इससे शुक्रवार की देर रात से लेकर शनिवार की शाम 8 बजे तक लोग लोग परेशान रहे। विभाग की ओर से तीसरी बार भेजा गया ट्रांसफार्मर जैसे ही लगाया गया पर 40 मिनट बाद ही अचानक तेज आवाज के साथ फुंक गया और उससे तेल का रिसाव होने लगा। इससे फिर संबंधित इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। लगातार चार दिनों से बिजली संकट से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत तहसील भवन में बैठक करने आईं मंत्री कमलरानी से की।
कस्बा निवासी और भाजपा ग्रामीण के जिला महामंत्री वेदव्रत सचान ने मंत्री को बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बताया कि एक ही जगह (दीना मार्केट) रोड के सामने चार दिनों के दौरान तीन ट्रांसफार्मर फुंक गए।
इस शिकायत पर मंत्री ने बिजली विभाग के एसडीओ अंकुश पाल को फोन पर जमकर फटकार लगाई और शाम तक नया ट्रांसफार्मर लगवाने के निर्देश दिए। शाम को टाउन इंचार्ज गुड्डू मलिक ने बताया कि 400 केवी क्षमता का नया ट्रांसफार्मर आ गया है, जिसको लगवाया जा रहा है देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है। वहीं यह भी बताया कि इस ट्रांसफार्मर का लोड भी बांटने की कवायद की जा रही है।
Trending Videos
कस्बे के दीना मार्केट रोड के सामने रखा 400 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर चार दिन पहले अधिक लोड के चलते अचानक तेज आवाज के साथ जल गया। इससे 20 घंटे तक कस्बे के तीन मोहल्लों की आपूर्ति ठप रही। विभाग की ओर से दूसरा ट्रांसफार्मर भेजकर लगवाया गया। लेकिन, वह दो घंटे बाद ही खराब हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे शुक्रवार की देर रात से लेकर शनिवार की शाम 8 बजे तक लोग लोग परेशान रहे। विभाग की ओर से तीसरी बार भेजा गया ट्रांसफार्मर जैसे ही लगाया गया पर 40 मिनट बाद ही अचानक तेज आवाज के साथ फुंक गया और उससे तेल का रिसाव होने लगा। इससे फिर संबंधित इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। लगातार चार दिनों से बिजली संकट से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत तहसील भवन में बैठक करने आईं मंत्री कमलरानी से की।
कस्बा निवासी और भाजपा ग्रामीण के जिला महामंत्री वेदव्रत सचान ने मंत्री को बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बताया कि एक ही जगह (दीना मार्केट) रोड के सामने चार दिनों के दौरान तीन ट्रांसफार्मर फुंक गए।
इस शिकायत पर मंत्री ने बिजली विभाग के एसडीओ अंकुश पाल को फोन पर जमकर फटकार लगाई और शाम तक नया ट्रांसफार्मर लगवाने के निर्देश दिए। शाम को टाउन इंचार्ज गुड्डू मलिक ने बताया कि 400 केवी क्षमता का नया ट्रांसफार्मर आ गया है, जिसको लगवाया जा रहा है देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है। वहीं यह भी बताया कि इस ट्रांसफार्मर का लोड भी बांटने की कवायद की जा रही है।
