{"_id":"5f0388698ebc3e42d6431672","slug":"kanpur-city-news-ghatampur-news-knp5697230145","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर में रिटायर्ड शिक्षक समेत तीन कोरोना पॉजिटिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर में रिटायर्ड शिक्षक समेत तीन कोरोना पॉजिटिव
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कस्बा स्थित अशोक नगर (टीचर कालोनी) में रिटायर शिक्षक और उनकी पत्नी संक्रमित पाए गए। वहीं, लौकहा गांव में एक प्रवासी युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया।
कस्बा घाटमपुर निवासी 70 वर्षीय रिटायर शिक्षक और उनकी 65 वर्षीय पत्नी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। शिक्षक को चार दिन पहले अचानक बुखार आने की शिकायत हुई। जांच के लिए वह सीएचसी पहुंचे जहां शक होने पर डाक्टरों ने रैंडम पूल सैंपलिंग कराई, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आई। साथ ही उनकी पत्नी की भी जांच कराई गई जिसमें वह भी पाजिटिव पाई गईं।
इधर, क्षेत्र के लौकहा गांव में भी 30 वर्षीय प्रवासी युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक बीती 01 जुलाई को दिल्ली से गांव लौटा था और सीएचसी में अपनी जांच कराई थी। सीएचसी के अधीक्षक डा. कैलाश चंद्रा ने बताया कि टीचर कालोनी में संबधित इलाके को सील करवाने के साथ ही शिक्षक दंपति को आईसोलेशन के लिए भेजा गया है। जबकि, उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कराया गया है। वहीं, लौकहा गांव में भी युवक को आइसोलेट कराने के साथ ही परिजनों को क्वारंटीन कराया गया है।
Trending Videos
कस्बा घाटमपुर निवासी 70 वर्षीय रिटायर शिक्षक और उनकी 65 वर्षीय पत्नी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। शिक्षक को चार दिन पहले अचानक बुखार आने की शिकायत हुई। जांच के लिए वह सीएचसी पहुंचे जहां शक होने पर डाक्टरों ने रैंडम पूल सैंपलिंग कराई, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आई। साथ ही उनकी पत्नी की भी जांच कराई गई जिसमें वह भी पाजिटिव पाई गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, क्षेत्र के लौकहा गांव में भी 30 वर्षीय प्रवासी युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक बीती 01 जुलाई को दिल्ली से गांव लौटा था और सीएचसी में अपनी जांच कराई थी। सीएचसी के अधीक्षक डा. कैलाश चंद्रा ने बताया कि टीचर कालोनी में संबधित इलाके को सील करवाने के साथ ही शिक्षक दंपति को आईसोलेशन के लिए भेजा गया है। जबकि, उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कराया गया है। वहीं, लौकहा गांव में भी युवक को आइसोलेट कराने के साथ ही परिजनों को क्वारंटीन कराया गया है।
