{"_id":"5f03891a8ebc3e42bc5b3a13","slug":"kanpur-city-news-ghatampur-news-knp5697233170","type":"story","status":"publish","title_hn":"निर्माणाधीन भवन की छत से गिरी महिला मजदूर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निर्माणाधीन भवन की छत से गिरी महिला मजदूर, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। कस्बे के सदर बाजार रोड पर स्थित एक पब्लिक स्कूल में काम कर रही महिला मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव लगरा जिला मुंगेर (छत्तीसगढ़) निवासी घनाराम सोनकर ने बताया कि वह कानपुर शहर के लल्लन नामक ठेकेदार के अंडर में भवन निर्माण कार्य में राजमिस्त्री जबकि, उसकी पत्नी अमरीका बाई (40) ईंट-गारा ढोने का काम करते हैं। बताया कि करीब चार महीने से घाटमपुर के सदर बाजार रोड पर स्थित एक पब्लिक स्कूल की तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें वह पत्नी के साथ काम कर रहा था।
सोमवार की सुबह करीब 11 बजे के आसपास अमरीका बाई छत में जमा मलबा फेंक रही थी। तभी, अचानक पैर फिसल जाने से जमीन पर नीचे आ गिरी। उसके सिर पर गंभीर चोट आई उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया, डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, हादसे में महिला मजदूर की मौत की सूचना के घंटों बाद न तो स्कूल संचालक का पता था और न ही मजदूरों को काम पर लगाने वाले ठेकेदार का। ठेकेदार के मोबाइल नंबर पर घंटी तो बजती रही लेकिन, उसका फोन नहीं उठा और कुछ देर बाद स्विच आफ बताने लगा।
महिला मजदूर के पति घनाराम सोनकर ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। सीएचसी परिसर में वह अपने सबसे छोटे बेटे विक्की (7) के साथ पत्नी के शव के निकट बैठा आंसू बहा रहा था। शाम को कस्बा चौकी केे दरोगा उमा सिंह ने बताया कि महिला मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इधर, साथी मजदूरों ने बताया कि निजी विद्यालय की निर्माणाधीन तीसरी मंजिल में सुरक्षा मानकों को ताख पर रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके चलते हादसा हुआ बताया कि स्कूल संचालक और ठेकेदार मामले में समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं।
Trending Videos
गांव लगरा जिला मुंगेर (छत्तीसगढ़) निवासी घनाराम सोनकर ने बताया कि वह कानपुर शहर के लल्लन नामक ठेकेदार के अंडर में भवन निर्माण कार्य में राजमिस्त्री जबकि, उसकी पत्नी अमरीका बाई (40) ईंट-गारा ढोने का काम करते हैं। बताया कि करीब चार महीने से घाटमपुर के सदर बाजार रोड पर स्थित एक पब्लिक स्कूल की तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें वह पत्नी के साथ काम कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार की सुबह करीब 11 बजे के आसपास अमरीका बाई छत में जमा मलबा फेंक रही थी। तभी, अचानक पैर फिसल जाने से जमीन पर नीचे आ गिरी। उसके सिर पर गंभीर चोट आई उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया, डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, हादसे में महिला मजदूर की मौत की सूचना के घंटों बाद न तो स्कूल संचालक का पता था और न ही मजदूरों को काम पर लगाने वाले ठेकेदार का। ठेकेदार के मोबाइल नंबर पर घंटी तो बजती रही लेकिन, उसका फोन नहीं उठा और कुछ देर बाद स्विच आफ बताने लगा।
महिला मजदूर के पति घनाराम सोनकर ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। सीएचसी परिसर में वह अपने सबसे छोटे बेटे विक्की (7) के साथ पत्नी के शव के निकट बैठा आंसू बहा रहा था। शाम को कस्बा चौकी केे दरोगा उमा सिंह ने बताया कि महिला मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इधर, साथी मजदूरों ने बताया कि निजी विद्यालय की निर्माणाधीन तीसरी मंजिल में सुरक्षा मानकों को ताख पर रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके चलते हादसा हुआ बताया कि स्कूल संचालक और ठेकेदार मामले में समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं।
